नोएडा की सुपरनोवा सोसाइटी में 32वें फ्लोर से गिरकर युवक की मौत, महिला मित्र के साथ रुका था
सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में एक सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि वह महिला मित्र के साथ नोएडा आया था और बाद में उसने 32वें तल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी में 32वें तल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।
स्वजन ने दो दिन पहले दिल्ली हौज खास थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक युवक नोएडा के नामी विश्वविद्यालय में विधि का द्वितीय वर्ष का छात्र था। स्वजन की डांट से नाराज होकर महिला मित्र के साथ नोएडा आया था।
महिला मित्र के जाने के बाद उसने 32वें तल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली हौज खास साउथ एक्सटेंशन पार्ट टू के रहने वाले केके शर्मा का बेटा रवि 20 अगस्त को लापता हो गया था। रवि के भाई राज ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि रवि का घर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वह नाराजगी में घर से निकाला हुआ था। दिल्ली से सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी में साथ आया था। यहां पर महिला मित्र के साथ किराये पर स्टूडियो लिया था।
कुछ घंटों बाद महिला मित्र वहां से चली गई थी, जबकि रवि स्टूडियो में ही रुका रहा था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। नोएडा पुलिस को शुक्रवार को सुपरनोवा बिल्डिंग के नीचे घास और निर्माणाधीन क्षेत्र में शव पड़ा होने की सूचना मिली।
जानकारी जुटाते हुए जांच की। पते के आधार पर दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। सीसीटीवी फुटेज में रवि 32 वें तक जाता हुआ दिखा। ऐसे में देर रात में घटना होने की आशंका जताई जा रही है। एडीसीपी नोएडा कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।