Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास मरम्मत कार्य शुरू, दो दिन रहेगा डायवर्जन; घर से निकलने से पहले देखें रूट

    नोएडा एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के नजदीक नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। जिसके चलते यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। बर्ड फीडिंग पॉइंट के पास क्षतिग्रस्त जल पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है। लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। मरम्मत कार्य शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक चलेगा जिससे यातायात प्रभावित रहेगा।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    नोएडा एक्सप्रेसवे मरम्मत कार्य के कारण यातायात परिवर्तन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से नोएडा एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के सामने बर्ड फिडिंग प्वाइंट के पास शुक्रवार रात से मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। यातायात पुलिस की ओर से अगले दो दिन तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि बर्ड फिडिंग प्वाईंट के पास 800 एमएम डाया जल की छतिग्रस्त पाईप लाईन है। इसकी मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। पूर्व में भी खोदाई कार्य कराकर मरम्मत कराई गई थी। शेष कार्य कराए जाने के लिए तीन दिन मरम्मत कराई जाएगी।

    इसके लिए शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह चार बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा। इसके दौरान कार्य बिंदु पर सेंट्रल वर्ज से 10 मीटर की दूरी के बाद पांच मीटर की चौडाई एवं 30 मीटर लंबाई में मार्ग बाधित रहेगा।

    ऐसे में यहां पर यातायात का दबाव होना संभावित है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यातायात असुविधा से बचने के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग करें। आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सकुशल पास कराया जाएगा।

    उन्होंने असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की अपील की है।

    यह रहेगा डायवर्जन

    • परीचौक से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 व बाटेनिकल गार्डन होकर आगे भेजा जाएगा।
    • कालिंदी कुंज की ओर से डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 बोटेनिकल गार्डन होकर भेजा जाएगा।
    • परीचौक की ओर से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर सरिता विहार की ओर जाने वाला यातायात चरखा गोलचक्कर से कालिंदी होकर निकाला जाएगा।
    • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, नोएडा की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों को आवश्यकतानुसार जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। उन्हें ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे अथवा किसान चौक, ताज एक्सप्रेस-वे होकर आगे भेजा जाएगा।