Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में थार सवार ने फैलाई दहशत, ट्रैफिक पुलिस ने किया 82,500 रुपये का चालान

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    नोएडा में थार और एक अन्य कार से खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुए हैं। थार चालक लोगों को डरा रहा था जबकि दूसरा खिड़की से स्टंट कर रहा था। यातायात पुलिस ने दोनों गाड़ियों का मिलाकर एक लाख रुपये से ज्यादा का चालान किया है। ये स्टंट सेक्टर 126 और 62 में किए गए।

    Hero Image
    वीडियो में थार कार से स्टंट करता हुआ नजर आता चालक। सौ. वीडियो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। थार समेत दो अलग-अलग कार से स्टंट करने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में थार मॉडल कार का ड्राइवर तेजी से चलाकर सामने आने वाले युवक-युवती को डरा रहा है जबकि दूसरे स्टंट में कार चालक खिड़की खोल कर स्टंट करते नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थार वाला वीडियो सेक्टर 126 और दूसरा वीडियो सेक्टर 62 का होना बताया गया है। यातायात पुलिस ने थार समेत दोनों कार के एक लाख रुपये से ज्यादा के चालान किए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 11 सेकेंड के वीडियो में एक काली थार मॉडल की कार डिवाइडर के किनारे चलती दिखाई दे रही है।

    कार के शीशे काले हैं और उस पर पीछे जाट लिखा है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। कार चालक कभी धीमे तो एकाएक कार की रफ्तार बढ़ा देता है। सामने डिवाइडर पार कर रहे लोग तेजी से कार को अपनी ओर आते हुए भयभीत हो जाते हैं। चालक कट मारकर ले जाता है। कुछ दूरी पर ही सड़क किनारे तीन-चार युवतियां खड़ी दिखती हैं तो वह फिर से कार को तेज कर देता है।

    युवतियों को डराते हुए कट मारकर कार को तेजी से ले जाता है। उधर, दूसरे वीडियो में कार चालकर खिड़की खोलकर ड्रिफ्ट मार रहा है। इससे अपने साथ-साथ अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहा है। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि थार कार का 82,500 रुपये व दूसरी कार का 58 हजार रुपये का चालान किया गया है।