Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi Garib Rath: रांची गरीब रथ ट्रेन में उठा धुआं, मची अफरातफरी; 5 मिनट के लिए...

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मारीपत-दादरी के बीच रांची गरीब रथ में धुंआ उठने से अफरातफरी मच गई। मारीपत स्टेशन से गुजरते समय धुंआ दिखने पर ट्रेन को रोका गया। जांच में पता चला कि अत्यधिक ब्रेक लगाने के कारण ब्रेक जाम हो गए थे। पांच मिनट में ठीक करके ट्रेन को रवाना किया गया जिससे कोई अन्य ट्रेन बाधित नहीं हुई।

    Hero Image
    रांची गरीब रथ में उठा धुआं, पांच मिनट रोककर किया रवाना। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, दादरी। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर मारीपत-दादरी के बीच गुजरते हुए रांची गरीब रथ से धुआं उठते देख मारीपत स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में ट्रेन को मारीपत-दादरी के बीच रोका गया। कमी को ठीक कर पांच मिनट के बाद रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारीपत स्टेशन मास्टर ने बताया कि मंगलवार शाम 4.53 बजे रांची गरीब रथ मारीपत स्टेशन से गुजरी तो उसमें धुआं उठते देखा गया, जिसको मारीपत-दादरी के बीच रोका गया।

    जांच करने में सामने आया कि अत्यधिक ब्रेक का प्रयोग होने के कारण ब्रेक चिपकने से गर्म होने से धुआं उठने लगा। पांच मिनट रोककर ठंडा कराकर रवाना कर दिया गया। इस बीच कोई एक्सप्रेस ट्रेन बाधित नहीं हुई।

    comedy show banner
    comedy show banner