Noida Weather: नोएडा में 50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
नोएडा में बारिश के चलते गर्मी और प्रदूषण से राहत मिली है। मई और जून में चक्रवाती परिसंचरण के कारण लगातार वर्षा हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने तूफानी हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर भी नियंत्रण में है जिससे लोगों को शुद्ध हवा मिल रही है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। रविवार को हुई 8 एमएम वर्षा ने सोमवार को निकली धूप का अहसास नहीं होने दिया। मई और जून में अधिक गर्मी के लिए माने जाते हैं। इन दिनों लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने रहने के वजह से वर्षा और आंधी ने गर्मी का अहसास नहीं होने दिया।
सोमवार को दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं के चलने के साथ वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
कितना रहेगा न्यूनतम तापमान?
आइएमडी के अुनसार आने वाले दिनों में दिन का तापमान बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इन दिनों मौसम साफ रहने से तेज गर्मी रहने की संभावना है।
मई माह से हो रही वर्षा और आंधी के कारण प्रदूषण अधिक खराब श्रेणी में नहीं पहुंचा। प्रदूषण का स्तर खराब न होने के कारण सीपीसीबी को ग्रैप की पाबंदियां लगाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। पिछले साल मई और जून माह में प्रदूषण अधिक खराब श्रेणी में पहुंचा था। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
प्रदूषण से राहत-
वर्षा और आंधी ने प्रदूषण की रफ्तार पर अंकुश लगा रखा है। सोमवार को नोएडा का एक्यूआइ 115 और ग्रेटर नोएडा का 92 दर्ज किया गया। पिछले दो माह से प्रदूषण का स्तर अधिक खराब श्रेणी में नहीं पहुंचा है। जिससे लोगों को हवा शुद्ध होने से काफी राहत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।