Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में किराये पर फ्लैट दिलाने के नाम पर युवती से की थी ठगी, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फ़्लैट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सुमित यादव को गिरफ्तार किया। सुमित ने ऐश्वर्या मिश्रा नामक महिला से संपर्क कर फ़्लैट दिखाने के बहाने 81500 रुपये लिए और बाद में धमकाया। जांच में पता चला कि सुमित फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर ओएलएक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों को ठगता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में फ्लैट के नाम पर ठगी, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित फिरोजाबाद के विडिसरा निवासी सुमित यादव को गिरफ्तार किया है। सुमित से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी ऐश्वर्या मिश्रा ने 15 अप्रैल को संपर्क किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने खुद को प्रापर्टी डीलर बता 16 मई कोमिग्सन विलासा सोसायटी में फ्लैट दिखाया। फ्लैट पसंद आने पर आरोपित ने एडवांस व सिक्योरिटी मनी के नाम पर कुल 81,500 रुपये वसूल लिए।

    इस दौरान एक युवक ने अपना नाम अभिषेक बताते हुए आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी पीड़िता को दिया। पीड़िता अभिषेक के बताए पते पर पहुंची तो दफ्तर नहीं मिला।

    पैसे वापस मांगने पर पीड़िता को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अभिषेक और सुमित यादव एक ही व्यक्ति है। जो महिला साथी के साथ ठगी करता है।

    कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया गिरोह छात्रों की फर्जी आईडी, मोबाइल नंबर और पते जुटाकर खुद को प्रापर्टी डीलर बताता था। ओएलएक्स जैसे प्लेटफार्म पर फ्लैट दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।