Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के कारण नोएडा में बिजली कटौती से मचा हाहाकार, गर्मी में कटी पूरी रात

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:28 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में बीती रात तेज बारिश के चलते बिजली की मेन लाइन में खराबी आ गई जिससे सेक्टर 37 और आसपास के इलाकों में पूरी रात बिजली गुल रही। लोगों को गर्मी में जागकर रात बितानी पड़ी जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ा। सुबह पानी की सप्लाई भी बाधित रही जिससे महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कत हुई। एनपीसीएल ने खराबी को तकनीकी समस्या बताया।

    Hero Image
    नोएडा बारिश के बाद सेक्टर 37 में बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेट नोएडा। शहर में बीती रात बिजली कटौती ने लोगों को परेशान किया। तेज वर्षा के दौरान मेन एचटी लाइन में फाल्ट आने की वजह से सेक्टर 37 और आसपास के कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों और सेक्टरों में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात तीन बजे से मैसेज आना शुरू हुआ कि दो घंटे में आपूर्ति शुरू होगी। यह दिक्कत बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक रही। पूरी रात बिजली नहीं आने की वजह से लोग सो नहीं सके। गर्मी में पूरी रात काटने की वजह से इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा।

    शहर के विभिन्न सेक्टरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात बिजली नहीं होने की वजह से बच्चों की नींद पूरी नहीं हुई। बृहस्पतिवार को बच्चे स्कूल नहीं जा सके। वर्षा के दौरान बिजली कटौती ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है।

    वर्षा के दौरान शहर के लोगों को अक्सर बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ता है। आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। सेक्टर-37 निवासी सुशील कुमार ने बताया कि एनपीसीएल बिल तो पूरा वसूलता है, लेकिन सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है।

    दिन हो या रात हर समय बिजली कटौती से लोगों को दो चार होना पड़ता है। बुधवार पूरी रात बिजली कटी रही। ऐसे में सुबह आफिस और स्कूल जाने वालों को खासा दिक्कत हुई।

    नहीं चला पंप 

    बिजली नहीं आने की वजह से सुबह पानी सप्लाई के दौरान लोगों के घरों में मोटर पंप नहीं चला। इस वजह से पानी की टंकी भी खाली रह गई। किचन में खाना बनाने वाली महिलाओं को भी समस्या से दो चार होना पड़ा।

    एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि मेन केबल में फाल्ट आने की वजह से ऐसा हुआ है। पूरी रात टीम ने काम किया है। तब जाकर सुबह बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है। यह तकनीकी समस्या है जिसका पता चलते ही तत्काल समाधान किया गया।