Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! नोएडा के जिला अस्पताल में काटा हंगामा तो खानी पड़ सकती है हवालात की हवा, परिसर में बनाया गया पुलिस बूथ

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:57 AM (IST)

    नोएडा के जिला अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा निगरानी रखी जाएगी। अस्पताल परिसर में एक नया पुलिस बूथ बनाया गया है जहाँ महिला पुलिस कर्मियों सहित एक उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है। आधुनिक सुविधाएं बढ़ने के कारण अन्य जिलों से मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ के कारण अक्सर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं।

    Hero Image
    नोएडा सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल परिसर में बना पुलिस बूथ। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा।  सावधान...जिला अस्पताल में गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के दौरान चिकित्सकों से भिड़ना या बेवजह हंगामा करने पर तीमारदार व शरारती तत्वों को हवालात में रात काटनी पड़ सकती है।

    सेक्टर-39 में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट भी निगरानी में होगी। चिकित्सकों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाने के लिए अस्पताल परिसर में नवीन पुलिस बूथ का निर्माण किया गया है। यहां उपनिरीक्षक समेत महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन अब कमिश्नरेट के उच्च अधिकारी द्वारा उद्घाटन का इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में लगातार आधुनिक सुविधाएं बढ़ने पर गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर व दिल्ली से आने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। प्रबंधन का दावा है कि इलाज के लिए प्रतिदिन तीन-चार हजार मरीज डाक्टरों से परामर्श लेते हैं।

    पिछले दिनों अस्पताल में 4500 मरीज पहुंचने पर बीते वर्षों का रिकार्ड टूट गया था । इसके अलावा अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच, डेंगू, मलेरिया, एक्स-रे समेत अन्य जांच सुविधाओं के लिए मरीजों के बीच मारामारी होती रहती है।

    बीते माह अस्पताल के दूसरे तल पर मरीजों के बीच ही आपस में जमकर लात -घूसे चले थे। उसके पहले एक सुरक्षाकर्मी पर महिलाओं ने हमला कर दिया था। यही नहीं,एक महिला डाक्टर और स्टाफ नर्स से भी बदतमीजी व छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है। महिला सुरक्षा के प्रति कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय राणा काफी गंभीर हैं।

    सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अस्पताल में पुलिस बूथ बना है। इसका निरीक्षण कर जल्द ही उद्घाटन कराया जाएगा।