ग्रेटर नोएडा: बिसरख में लाखों की ज्वेलरी चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में सर्राफा दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के जेवर हथियार और घटना में इस्तेमाल कार बरामद हुई है। बदमाशों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दाेनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने एक महिला आरोपित को काॅम्बिंग कर गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने छह लाख रुपये कीमत के जेवरात, घटना में प्रयुक्त कार व अवैध हथियार बरामद किया है।
बदमाशों की पहचान गाजियाबाद थाना विजयनगर चरण सिंह काॅलोनी के सोनू व थाना बिसरख के पतवाड़ी गांव निवासी गौरव के रूप में हुई है। बदमाश सोनू के ऊपर गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आठ व गौरव के ऊपर बिसरख कोतवाली में दो मामले दर्ज है। आरोपित महिला की पहचान तिगरी गांव की काजल के रूप में हुई है। काजल के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएनएस के दो मामले पहले से दर्ज है।
ज्ञात हो कि बदमाशों ने 13 सितंबर की रात को ऐमनाबाद की मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान में सोने व चांदी के जेवर व 40हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। बदमाश दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर तलाश करने में जुटी थी।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस ऐस सिटी गोलचक्कर के समीप चेकिंग कर रही थी तभी चार मूर्ति की ओर से वैगनआर कार आती दिखाई दी। जिसे रूकने का इशारा किया गया। कार में सवार कार को तेजी से मोड़कर खैरपुर गाेलचक्कर की तरफ भागने लगे।
पीछा करने पर कार सवार बदमाशों ने नीचे उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस पूछताछ में आरापितों ने बताया कि तीनों सर्राफा दुकान से चोरी किए गए जेवरात को बेचने जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।