Greater Noida में सुबह-सुबह धांय-धांय... पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश; तमंचे-कारतूस बरामद
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बल्लूखेड़ा गांव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली पुलिस की गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की टीम बल्लूखेड़ा गांव जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को आता देखकर पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाशों ने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल बदमाशों की पहचान पंकज निवासी कैलाश नगर, थाना विजय नगर, जिला गाजियाबाद वर्तमान निवासी लड़पुरा, थाना कासना, सत्यवीर निवासी गिरधरपुर, थाना कासना के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल व चोरी का मोबाइल फोन बरामद किए। दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट व चोरी के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।