Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा की सोसायटी में आर्थिक तंगी से परेशान मां-बेटे ने खाया जहर, 2 महीने पहले हुई थी महिला के पति की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:47 AM (IST)

    नोएडा के फेज-3 क्षेत्र में एक महिला और उसके बेटे ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खा लिया। महिला के भाई ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट ...और पढ़ें

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी नोएडा पुलिस की टीम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज-तीन स्थित गढ़ी चौकी क्षेत्र की एक सोसायटी के फ्लैट में मंगलवार रात 55 वर्षीय मां और उनके 25 साल के बेटे ने एक साथ जहर खाकर जान देने का प्रयास किया।

    महिला के भाई ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी अनहोनी की सूचना

    महिला के भाई ने कई बार फोन की कॉल न उठने पर पुलिस को अनहोनी की सूचना दी। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोलकर अंदर अचेत पड़े मां-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में दोनों को दिल्ली रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि मां-बेटे ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया है। थाना पुलिस ने बताया कि रात में सेक्टर-11 के प्रदीप अग्रवाल ने सूचना दी कि उनकी बहन और भांजा दोनों फोन नहीं उठा रहे हैं। कई घंटे से वह दोनों से संपर्क कर रहे थे।

    बेड पर बेसुध पड़े थे मां-बेटा

    पुलिस ने तत्काल सोसायटी पहुंचकर डी-1 टावर के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक अंदर से प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस ने मेंटेनेंस स्टाफ, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, प्राइवेट कर्मचारियों और मिस्री से फ्लैट का दरवाजा खुलवाया। कमरे के अंदर दोनों मां-बेटा बेसुध हालात में बेड पर पड़े थे।

    दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। तत्काल दोनों को सेक्टर -39 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां दोनों को दिल्ली रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि महिला के पति की दो माह पूर्व मौत हो गई थी। वे व्यवसाय करते थे। आर्थिक स्थिति खराब होने से कई महीनों से किराया तक नहीं दिया था। मानसिक रूप से परेशान होकर दोनों ने जान देने का प्रयास किया।