Noida News: स्कूल से घर तक छात्रों का सफर किताबों के साथ, बसों में मोबाइल लाइब्रेरी की हुई शुरुआत
नोएडा के बाल भारती स्कूल ने छात्रों को किताबों से जोड़ने के लिए पुस्तके अब पहियों पर नामक अनूठी पहल की है। इसके तहत स्कूल बसों में ही मोबाइल लाइब्रेरी बनाई गई है जहाँ छात्र घर लौटते समय किताबें पढ़ सकते हैं। छात्रों ने समुदाय सेवा के तहत पुस्तकें दान की हैं। कक्षा 10 से 12 के छात्र बस में लाइब्रेरियन की भूमिका निभाते हैं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। बच्चों को पुस्तकों से जोड़ने पुस्तकें अब पहियों पर बाल भारती स्कूल ने बसों में मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत की है। अब छात्र स्कूल से घर पहुंचने तक बस में समय बर्बाद किए बगैर किताबों के साथ वक्त बिताकर ज्ञान उपलब्ध कर सकेंगे।
यह पहल छात्रों को मोबाइल से दूरी बनाने और स्कूल के दिनभर थकान मिटाने के लिए की है। स्कूल से घर पहुंचने में लगने वाला एक घंटे का समय खराब नहीं जाएगा। इस पहल से बच्चों को लाइब्रेरी बसों में ही मिल रही है।
इस परियोजना के अंतर्गत छात्रों ने स्वयं समुदाय सेवा की भावना से प्रेरित होकर पुस्तकें दान की हैं। इससे न केवल उन्हें सेवा भाव सीखने का अवसर मिला बल्कि पठन में भी उनकी रुचि बढ़ी है।
जन्मदिवस पर चाकलेट्स नहीं पुस्तकें दान
बस रूट यू पहल की प्रभारी ममता एम एवं धन्या पी ने बताया कि छात्रों को अपनी पुरानी और नई पुस्तकें दान करने के लिए प्रोत्साहित करती है,स्कूल में बच्चे अपने जन्मदिन पर चाकलेट्स बांटने की बजाए,नैतिक मूल्यों पर आधारित किताबें बांटते हैं। जिन्हें बसों में रखकर छात्रों के किताबें पढ़ाई जाती है।
बस के लाइब्रेरियन
स्कूल बसों में कक्षा 10 वीं से 12 वीं के छात्रों को बस के लाइब्रेरियन नाम दिया है। छात्र रोजाना स्कूल से घर जाते समय बस में रखे किताबों को छात्रों बांटते हैं। अपने मन की पुस्तकें पढ़कर बस में ही वापस करते हैं। इससे छात्र अपना सयम सही जगह उपयोग कर पा रहे हैं।
छात्रों के बीच पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की है ''लाइब्रेरी ऑन व्हील्स'' इस पहल के अंतर्गत छात्रों को स्कूल से घर लौटते समय बस में ही पुस्तकें पढ़ने का अवसर मिल रहा है।
- आशा प्रभाकर, प्रधानाचार्या, बालभारती स्कूल, नोएडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।