स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली बिल में भी हो गया बदलाव, देखते ही लोगों के उड़े होश; अब ऐसे चेक होगी रीडिंग
नोएडा में विधायक पंकज सिंह ने स्मार्ट मीटर की तेज रीडिंग की शिकायतों पर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। सेक्टर-105 के फ्लैटों में लिफ्ट और पानी की समस्या पर भी ध्यान दिया गया। विधायक ने नोएडा में स्वच्छता पर जोर दिया और गांवों और सोसायटियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कहा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। घरों में स्मार्ट मीटर विद्युत निगम ने लगाए हैं। यह पहले से ज्यादा तेज चलते हैं। रीडिंग अधिक आ रही है। खर्च बढ़ रहा है। निगमकर्मी सुन नहीं रहे हैं। सेक्टर-105 के पाकेट-ए में एचआइजी फ्लैट में जनसंवाद करने पहुंचे विधायक को स्थानीय निवासियों ने यह समस्या बताईं।
विधायक ने पुराने मीटर के साथ स्मार्ट मीटर को कुछ दिन के लिए लगाकर जांच करने के निर्देश दिए। विधायक पंकज सिंह ने शनिवार को बारात घर सेक्टर-92, 82, सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसायटी और सेक्टर-57 के बारातघर में जनसंवाद करने को पहुंचे। संबंधित विभागीय और प्राधिकरण अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल दूर करने को निर्देशित किया।
पाकेट-ए में जनसंवाद के दौरान विधायक का हल्की आवाज में सख्त लहजा नजर आया। विधायक ने अधिकारी और कर्मियों को स्पष्ट कहा कि जो काम नहीं हो सकता है वह बोलें, जो काम हो सकता है उसका बिना देरी के करें। पाकेट-ए के चार मंजिला फ्लैटों में लिफ्ट नहीं होने की समस्या पर विधायक ने बात कर हल निकालने की बात कही।
खराब और हाई टीडीएस पानी की जांच अब आरडब्ल्यूए के सामने की जाएगी। टीडीएस अधिक या पानी खराब होने पर उसमें सुधार के लिए निर्देशित किया। सेक्टर-105 में और एचआइजी फ्लैट में सामुदायिक केंद्र को लेकर भी बात करने की विधायक ने कही।
सोसायटी की ओर एक निर्माणाधीन बिल्डर साइट पर खुले गेट की जांच कर अगर दूसरी सड़क पर खोलने के लिए निर्देशित किया। धारा-10 के भेजे गए नोटिस पर जो जरूरी होगा वह करने का विधायक ने आश्वासन दियाा है। अन्य जगहों पर जनसंवाद के दौरान विधायक ने स्पष्ट कहा कि नोएडा में गंंदगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक ने गांवों एवं सोसायटियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गांवों में सीवर और पेयजल की समस्या तथा सोसायटियों में शुद्ध पानी की उपलब्धता, पार्कों का विकास, सौंदर्यीकरण एवं सोलर लाइट की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, राकेश शर्मा, अमित त्यागी, योगेंद्र शर्मा, महेश अवाना, उमानंदन कौशिक, गौतम शर्मा, राहुल शर्मा, नीरज चौधरी, ओमवीर अवाना, करतार सिंह चौहान, मोहनलाल शर्मा, कृष्णा त्यागी, सुशील शर्मा, महेश चौहान, मनोज चौहान, भूपेंद्र चौधरी, पंकज गुप्ता, राकेश सिंह, प्रशांत कश्यप, राजीव उपाध्याय, सोनिया शेट्टी, ओमवीर बंसल, अभिषेक मित्तल, प्रवेश शर्मा और अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।