Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamuna Authority: नोएडा में साढ़े आठ एकड़ में बनेगा MDP पार्क, टहलने और बैठने के अलावा होंगी ये सुविधाएं

    यमुना प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क में 66 लाख की लागत से साढ़े आठ एकड़ का पार्क विकसित करेगा। यहां काम करने वालों को बैठने टहलने की सुविधा मिलेगी। बेंच शेड पाथवे और फूल लगाए जाएंगे। प्राधिकरण ने डिजाइन तैयार कर लिया है और जल्द ही काम शुरू होगा। एमडीपी में चिकित्सा उपकरण निर्माण होगा और अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं।

    By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    एमडीपी में 66 लाख की लागत से साढ़े आठ एकड़ में विकसित होगा पार्क। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) में 66 लाख की लागत से साढ़े आठ एकड़ में पार्क विकसित करेगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में विकसित होने वाली औद्योगिक इकाइयाें में काम करने वालों को पार्क में सुकून से बैठने, सैर करने की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क में लोगों के बैठने के लिए बेंच, शेड बनाए जाएंगे। टहलने के लिए पाथवे, घास की टीले और फूल आदि लगाए जाएंगे। प्राधिकरण ने पार्क की डिजायन तैयार कराई है। जल्द ही विकास का काम शुरू हो जाएगा।

    यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहा है। केंद्र व यमुना प्राधिकरण एमडीपी के विकास का खर्च वहन कर रहे हैं। एमडीपी में कुल 254 भूखंड हैं, इसमें अब तक 89 भूखंड का आवंटन हो चुका।

    इनमें से 23 की लीजडीड और 10 का मानचित्र भी स्वीकृत हो गया है। सात फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है। आवंटन की शर्त के अनुसार आवंटी को भूखंड पर कब्जा मिलने के बाद दो साल में इकाई का निर्माण कर उसे क्रियाशील करना जरूरी है।

    एमडीपी में चिकित्सा उपकरण का निर्माण किया जाएगा। एमडीपी में काम करने वालों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। इसमें बैंक, जिम, फूड कोर्ट, मनोरंजन क्षेत्र, क्योस्क आदि शामिल हैं। एमडीपी में प्राधिकरण ने 8.5 एकड़ में पार्क भी विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

    इससे औद्योगिक पार्क के बीच हरियाली के साथ लोगों को सुकून से बैठने, टहलने का मौका भी मिलेगा। उद्यान विभाग की सहायक निदेशक आरती ने बताया कि एमडीपी के साथ साथ आवासीय सेक्टर में भी पार्क विकसित किए जा रहे हैं।

    कुल 87 पार्क का काम हो रहा है। सेक्टर 18 में 43 पार्क विकसित हो रहे हैं। पार्कों की चारदीवारी, घास और पौधे लगाने का काम हो चुका है। बच्चों के खेलने के उपकरण, लाइट, जिम आदि सेक्टर में बसावट होने पर लगाए जाएंगे।