Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में लिव इन पार्टनर की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार; पूछताछ में बताया- पत्नी और बच्चे के...

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:33 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने लिवइन में रहने वाली शबनम नामक महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी मुकीम ने पत्नी और बच्चों के विरोध के चलते महिला को किराए के कमरे में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुकीम को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए हैं।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा लिव-इन पार्टनर की चाकू से गला रेतकर हत्या, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में युवक ने लिवइन में रहने वाली महिला की चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी। पत्नी और बच्चों के विरोध करने पर आरोपित ने महिला को किराए के कमरे में ले जाकर वारदात अंजाम दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपिता को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार रात कोतवाली क्षेत्र की निर्माण विहार कालोनी की है। महिला की पहचान शबनम पत्नी साबूतदीन 37 निवासी ग्राम हैबतपुर कोतवाली बिसरख के रूप में हुई है।

    आरोपित की पहचानन मुकीम निवासी मोहल्ला मेवातियान कोतवाली दादरी के रूप में हुई। शबनम पिछले काफी समय से कालोनी में मुकीम के साथ किराए के कमरे में लिवइन में रह रही थी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

    पड़ोसियों से आरोपित मुकीम के बारे में जानकारी मिली। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दो पलिस टीमें लगाई गईं। देर रात पुलिस ने बाइक से भागने का प्रयास कर रहे आरोपित मुकीम की घेराबंदी की। आरोपित ने फायरिंग कर दी।

    जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल मुकीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चाकू, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

    पीछा छुड़ाने के लिए अंजाम दी वारदात

    पूछताछ में आरोपित मुकीम ने बताया कि वह पिछले काफी समय से शबनम के साथ लिवइन में रह रहा था। पत्नी और बच्चे विरोध कर रहे थे। इससे घर में कलह रहती थी। इससे परेशान होकर शबनम से पीछा छुड़ाने के लिए साजिश रचकर शबनम की हत्या की। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner