Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज बसों में कंडक्टर के लिए निकली भर्ती, नोएडा में सिर्फ 41 महिलाओं ने किया आवेदन

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:47 AM (IST)

    नोएडा डिपो में महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें केवल 41 आवेदन प्राप्त हुए जबकि 167 पद भरने थे। पिछली बार भी मेले में कम भर्तियां हुई थीं। इस बार प्राप्त आवेदनों की पात्रता जांच के बाद ही चयन होगा। सरकार महिलाओं को संविदा पर परिचालक बनने का अवसर दे रही है।

    Hero Image
    पिछली बार की तरह इस बार भी रोजगार मेला नहीं चढ़ा परवान

    जागरण संवाददाता, नोएडा। महिला परिचालकों की भर्ती के लिए नोएडा डिपो में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, लेकिन रोजगार मेले में केवल 41 आवेदन मिले। मेले में 167 पदों पर भर्ती की जानी थी। बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी रोजगार मेला परवान नहीं चढ़ पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार केवल तीन महिलाओं की भर्ती हो पाई थी। इस बार आवेदन तो 41 आए हैं, लेकिन अभी इन महिलाओं की पात्रता चेक की जाएगी। यदि यह नियम के तहत परिचालक की नौकरी की पात्रता रखती होंगी तो इनकी भर्ती कर दी जाएगी। ऐसे में अभी इन आवेदनों में से भी छटनी होना तय है।

    प्रदेश सरकार रोडवेज में महिलाओं को संविदा परिचालक बनने का मौका दे रही है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया, महिला परिचालकों को संविदा पर नियुक्त करने के लिए 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से नोएडा डिपो में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इंटर पास, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं ने आवेदन किए।

    जिन महिलाओं का चयन होगा उन्हें किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक योजना के तहत भुगतान किया जाएगा। दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। चयन के बाद महिलाओं को काम सीखने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग यूपी कौशल विकास मिशन के तहत होगी।

    यदि कोई खास ट्रेनिंग चाहिए होगी, तो परिवहन निगम उसका इंतजाम करेगा। ट्रेनिंग से संबंधित सभी खर्चे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा उठाए जाएंगे। यह कदम महिलाओं को नौकरी के लिए तैयार करेगा और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।