Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा की इस सोसायटी में सात दिन से लिफ्ट बंद, 22 मंजिला टावर में सीढ़ियों से चढ़ रहे लोग

    Updated: Sat, 24 May 2025 03:55 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में लिफ्टें खराब होने से निवासियों को परेशानी हो रही है। 22 मंजिला इमारत में रहने वाले लोग सीढ़ियों से चढ़ने को मजबूर हैं। बिल्डर प्रबंधन पर रखरखाव में लापरवाही का आरोप है क्योंकि लिफ्टों के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं है। बुजुर्गों और बीमारों को दवाइयों के लिए भी सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    नोएडा लॉ रेजिडेंशिया में लिफ्ट खराब, निवासी परेशान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी के एक टावर में पिछले सात दिनों से लिफ्टों का संचालन बंद है, जिसके कारण टावर के लोग अधिक परेशान है।

    लोगों को 22 मंजिला टावर चढ़ने के लिए सीढियों का उपयोग करना पड़ रहा है। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन से भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    निवसी सुमिल जलोटा ने बताया कि परिसर के टावर-29 में 2 लिफ्ट लगी हुई है, जिससे लोग ऊपर नीचे आते जाते हैं, लेकिन पिछले सात दिनों से दोनों लिफ्ट का संचालन बंद है।

    लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। लिफ्ट के संचालन के लिए करीब 400 वाट की बिजली आपूर्ति चाहिए।

    वहीं, बिल्डर प्रबंधन द्वारा 300 वाट की बिजली दी जा रही है, जिससे लिफ्ट नहीं चल पाती हैं। लिफ्ट के बंद होने के कारण लोग 22 मंजिला टावर में सीडी से ऊपर नीचे आ जा रहे हैं, जिसने उनकी हालत खराब हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबंधन से शिकायत करने पर केवल आश्वासन मिलता है। समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। सोसायटी के टावर में करीब 45 परिवार रहते हैं। जिसमें का कई लोग बीमार भी है।

    साथ ही, बुजुर्ग लोगों को अपनी दवाइयां लेने के लिए भी सीढ़ी से आना जाना पड़ रहा है। सोसायटी के इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज हेमेंद्र से बात करने का प्रयास किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका।