नोएडा के इन गांव के लोगों के लिए खुशखबरी! 158 किसानों को मिलेगा आबादी भूखंड
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सिरसा और डाढ़ा गांव के 158 किसानों को छह प्रतिशत आबादी भूखंड आवंटित करेगा। प्लाट आवंटन के लिए सूची तैयार है और जमीन चिह्नित की गई है। भूखंडों का आवंटन ड्रा के जरिये होगा। प्राधिकरण आठ गांवों के 825 किसानों की सूची बना चुका है और इस साल के अंत तक सभी पात्र किसानों को भूखंड आवंटित करने का लक्ष्य है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस महीने ही सिरसा और डाढ़ा गांव के किसानों को छह प्रतिशत आबादी भूखंड आवंटित करेगा। 158 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। प्लाट आवंटन के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली है। पारदर्शिता के लिए भूखंडों का आवंटन ड्रा के जरिये होगा।
आवंटित भूखंडों पर बिजली, जलापूर्ति, सीवर लाइन, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन विकास कार्यों का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। दरअसल प्राधिकरण ने पतवाड़ी, थापखेड़ा, डाढ़ा और सिरसा समेत आठ गांवों के 825 किसानों की सूची तैयार की है।
इसके लिए गांव के पास ही जमीन तलाश की जा रही है। प्राधिकरण के मुताबिक सिरसा गांव के 68 व डाढ़ा गांव के 90 किसानों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। ड्रा के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद क्रमवार तरीके से अन्य गांवों के किसानों के भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
दरअसल जमीन से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में छह प्रतिशत आबादी भूखंड दिए जाने का प्रविधान है। इसके अलावा कुछ किसान चार फीसदी अतिरिक्त भूखंड दिए जाने के लिए कोर्ट चले गए थे। कोर्ट के आदेश पर ऐसे किसानों को चार प्रतिशत अतिरिक्त भूखंड दिया जाता है।
सिरसा और डाढ़ा गांव के पात्र किसानों की सूची तैयार हो गई है। अगले कुछ दिनों में आबादी भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। इस साल के आखिर तक सभी पात्र किसानों को आबादी भूखंड आवंटित कर दिए जाएं।
एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।