Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में कोरियन और जापानी सिटी बसाएगा यीडा, किसानों से खरीदेगा पांच हजार एकड़ जमीन

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:38 AM (IST)

    यमुना प्राधिकरण के पास निवेश प्रस्तावों की अधिकता है लेकिन ज़मीन की कमी एक बड़ी बाधा है। प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 के तहत नए सेक्टरों में भूमि क्रय तेज़ कर दिया है। चार गाँवों में किसानों की सहमति से ज़मीन खरीदी जा रही है जिससे कोरियन और जापानी सिटी जैसी परियोजनाओं को गति मिलेगी। प्राधिकरण ने दो महीने में हज़ार एकड़ ज़मीन क्रय करने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    पांच साल में 24 हजार एकड़ जमीन ले चुका है यीडा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के बाद निवेश प्रस्तावों का ढेर लगा है, लेकिन इन प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए यीडा के पास जमीन की कमी पड़ गई है। इसलिए प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 में नियोजित नए सेक्टरों में जमीन क्रय करने की रफ्तार को बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार गांव में जमीन क्रय पर किसानों की शत प्रतिशत सहमति भी बन चुकी है। यीडा ने दो माह में हजार एकड़ जमीन क्रय करने का लक्ष्य तय किया है। चार गांवों से प्राधिकरण को तकरीबन पांच हजार एकड़ जमीन मिलेगी। इस जमीन पर कोरियन व जापानी सिटी परियोजना प्रस्तावित हैं।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद से यीडा के पास निवेश प्रस्ताव की झड़ी लगी हुई है। प्राधिकरण मास्टर प्लान 2021 में नियोजित ज्यादातर सेक्टरों की जमीन आवंटित कर चुका है, लेकिन नए निवेश प्रस्तावों के लिए जमीन की कमी पड़ रही है।

    इसलिए मास्टर प्लान 2041 स्वीकृति होने के साथ ही प्राधिकरण ने तेजी से नए सेक्टरों में जमीन क्रय करना शुरू कर दिया है। ताकि महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।

    चार गांवों में किसानों की सहमति से जमीन क्रय करने पर प्राधिकरण को सफलता भी मिल गई है। इन गांवों में बैनामे की प्र्रकिया जल्द शुरू हो जाएगी। चारों गांव की जमीन से प्राधिकरण को पांच हजार एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाएगी।

    चार नए सेक्टर बसेंगे जमीन पर

    चार गांवों में किसानों से क्रय जमीन पर यीडा नए सेक्टर 4ए, 5ए, 5 व 11 को विकसित करेगा। चारों सेक्टर मास्टर प्लान 2041 में नियोजित किए गए हैं और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व यीडा क्षेत्र में प्रस्तावित 130 मीटर चौड़ी सड़क से सटे हुए हैं।

    जापानी, कोरियन सिटी से लेकर फिनटेक सिटी को मिलेगी जमीन

    यीडा के पास जापाानी, कोरियन सिटी का प्रस्ताव लंबे समय से हैं। इसके अलावा यीडा क्षेत्र में वित्तीय गतिविधियों को उड़ान देने के लिए फिनटेक सिटी परियोजना तैयार है, लेकिन जमीन न होने की वजह से इस धरातल पर उतरने में विलंब हो रहा है।

    चारों सेक्टर के विकसित होने से यह महत्वाकांक्षी परियोजना विकसित होने का रास्ता साफ होगा। सेक्टर 4ए में कोरियन सिटी 365 एकड़ व जापानी सिटी सेक्टर 5ए में 395 एकड़ में प्रस्तावित है। वहीं फिनटेक सिटी 250 एकड़ सिटी में है।

    24 हजार एकड़ जमीन पांच साल में यीडा ने जुटाई

    यीडा ने 2021-25 के दौरान 24 हजार एकड़ जमीन जुटाई है। इसमें 19000 एकड़ जमीन भूमि अधिग्रहण कानून व पांच हजार एकड़ जमीन किसानों सहमति से क्रय की गई है।

    इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, औद्योगिक क्लस्टर आदि परियोजना के लिए अधिगृहीत व क्रय की गई जमीन शामिल है।

    परियोजनाओं के लिए नए नियोजित सेक्टरों में जमीन क्रय की जा रही है। बैनामे की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। दो माह में दस हजार एकड़ जमीन क्रय करने का लक्ष्य है।

    डॉ. अरुणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना प्राधिकरण