Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में जापानी सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू, किसानों से जमीन खरीदेगा यीडा

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:07 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जापानी सिटी के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल्लूपुरा के 31 किसानों से जमीन खरीदने की तैयारी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    जापानी सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाली जापानी सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। प्राधिकरण ने कल्लूपुरा के 31 किसानों से जमीन खरीद करने की सूची का प्रकाशन किया है। 15 दिन में आपत्ति मांगी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-पांच में जापानी सिटी विकसित की जानी है। इस सिटी में इलेक्ट्रानिक्स कंपनियां आएंगी, जिनमें सेमीकंडक्टर, एआइ, ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी, सोलर इनर्जी, आटोमोबाइल सेक्टर प्रमुख रूप से शामिल हैं।

    प्रस्तावित सिटी में आधारभूत ढांचा सरकार विकसित करेगी। सिटी में उच्चस्तरीय सड़कें, बिजली, सुरक्षा के साथ-साथ नागरिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। जापानी सिटी में काम करने वाले लोगों को उन्हीं का परिवेश उपलब्ध कराते हुए उनको घर, स्कूल और अस्पतालों समेत अन्य तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    यीडा के मुताबिक सेक्टर-चार में कोरियन व सेक्टर-पांच में जापानी सिटी विकसित होनी है। इसके लिए कुल 760 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। किसानों से यह जमीन करीब 2544 करोड़ रुपये में अधिगृहीत की जाएगी।

    सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण करने में 50 प्रतिशत यानी 1272 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश सरकार देगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत का भुगतान यमुना प्राधिकरण स्वयं करेगी।