Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में ट्रांसफार्मर तेल के बाद अब 500 मीटर तार चोरी, सरगना समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:27 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 83 स्थित बिजलीघर से 13 लाख रुपये का तार चोरी हो गया। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल हाइड्रा और 2.90 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि दिनेश नाम का शख्स गिरोह का सरगना है और वे बिना सुरक्षा वाले इलाकों को निशाना बनाते थे।

    Hero Image
    नोएडा फेज तीन थाना पुलिस की गिरफ्त में तार चोरी करने के आरोपित। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने के बाद अब करीब 13 लाख रुपये कीमत का 500 मीटर तार चोरी होने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी में एक हाइड्रा चालक ड्रम को चोरी करता दिख रहा है।

    एसडीओ ने फेज दो थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया। उनसे चोरी में प्रयुक्त हाइड्रा व 2.90 लाख रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस अन्य दो साथियों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस के गिजरोली गांव के रहने वाले मयंक कौशल विद्युत निगम में एसडीओ हैं। उनके अधिकारक्षेत्र में सेक्टर 83 का बिजलीघर भी आता है। बिजलीघर के सामने 33केवी का 500 मीटर बिजली तार का ड्रम रखा था। इसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये है।

    28 अगस्त की रात को चोर तार के ड्रम को ही चोरी कर ले गए। अगले दिन चोरी होने का पता चला। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो उसमें हाइड्रा से तार चाेरी कर ले जाता हुए संदिग्ध दिखाई दिए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

    एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि पुलिस चोरों की पहचान और तलाश में जुटी थी। टीम ने रविवार को सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से सिद्धार्थनगर के रीबा गांव के गुफरान, प्रतापगढ़ के सराय राजीव गांव के राकेश व मैनपुरी के बसूअहार गांव के दिनेश को गिरफ्तार किया। राकेश व गुफरान दिल्ली और दिनेश नोएडा में रहता है। तीनों 10वीं-12वीं तक पढ़े हैं।

    पूछताछ में पता चला कि दिनेश गिरोह का सरगना है। वह चालक है, जबकि गुफरान कबाड़ी है। तीनों मिलकर बिना सुरक्षा गार्ड वाली फैक्ट्री व कार्यालय को निशान बनाते हैं। सेक्टर 83 के बिजलीघर के पास लाखों रुपये का तार पड़ा होने की जानकारी मिली थी। दिनेश ने हाइड्रा से तार को चाेरी किया था। गुफरान व राकेश की मदद से तार को बेच दिया था। रकम को आपस में बांट लिया था।

    पहले में पकड़े जा चुके हैं बदमाश

    पहले में फेज दो, फेज तीन, सेक्टर 49, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र समेत कई जगह ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब भारी मात्रा में तार चोरी होना आया है।