Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निकाह नहीं करोगी तो उठा ले जाऊंगा कश्मीर', नोएडा में कर्नल की बेटी पर कारोबारी ने बनाया मतांतरण का दबाव

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 10:18 AM (IST)

    नोएडा के फेज वन थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 1971 युद्ध का लड़ने वाले कर्नल की बेटी से कश्मीरी व्यापारी ने फैक्ट्री में नमूना दिखाने के बहाने की छेड़छाड़ की। शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी ने युवती पर मतांतरण का दबाव भी बनाया और निकाह नहीं करने पर उसे कश्मीर उठा ले जाने की धमकी दी।

    Hero Image
    छेड़छाड़ पीड़ित युवती की प्रतीकात्मक तस्वीर। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। देश के लिए 1971 के युद्ध में जान की बाजी लगाने वाले तत्कालीन कर्नल की बेटी पर कश्मीर का एक कारोबारी मतांतरण कर निकाह करने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि कारोबारी ने पीड़िता को फैक्ट्री बुलाकर छेड़छाड़ कर अभद्रता भी की है। यही नहीं निकाह नहीं करने पर उठाकर कश्मीर ले जाने की धमकी दे रहा है। इससे डरी कारोबारी ने फैक्ट्री जाना छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    सेक्टर सात निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनके सेना में कर्नल थे। उन्होंने 1971 में युद्ध लड़ा था और उन्हें सेवा पदक भी मिला था। 1994 में ड्यूटी के समय उनका निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने सेक्टर सात में मोमबत्ती का कारोबार शुरू किया। यहीं पर उनकी फैक्ट्री है। कारोबार के सिलसिले में 28 मार्च को जम्मू कश्मीर के चांदपोरा हरवन निवासी कारोबारी अमीन कोलू उनके संपर्क में आया।

    मोमबत्ती की डील के बहाने बुलाया...

    उसने दावा किया कि सऊदी अरब अमीरात में उसके पास कई कारोबारी हैं, जिनसे वह मोमबत्ती की डील करा सकता है। 23 अप्रैल को फैक्ट्री का दौरा करने के उसने आवश्यक सैंपल व मीटिंग के लिए उन्हें अपनी फैक्ट्री में बुलाया। यहां कोई मीटिंग नहीं हुई तो वह निकलने लगीं।

    फैक्ट्री के अंदर की छेड़छाड़

    आरोप है कि आरोपित ने उन्हें पकड़ लिया व छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। उसे धक्का देकर वह अपने घर पहुंची। आरोप है कि इसके बाद वह वह लगातार फोन व मैसेज के जरिये फैक्ट्री आने का दबाव बना रहा है।

    मतांतरण कर निकाह नहीं करने पर उठाकर कश्मीर ले जाने की धमकी दे रहा है। इससे दहशत में आई महिला कारोबारी फैक्ट्री भी नहीं जा रही है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसको गिरफ्तार के जेल भेज दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner