Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में जल्द चकाचक होंगी जेवर को जोड़ने वाली सड़कें, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:51 PM (IST)

    जेवर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों की हालत ख़राब है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को उठाया जिसके बाद जेवर के विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़कों की मरम्मत का अनुरोध किया है। बारिश में सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन फंस रहे हैं। जिलाधिकारी ने सड़कों की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए हैं जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    जेवर को जोड़ने वाले मार्गों की जल्द होगी मरम्मत। जागरण

    संवाद सहयोग, जेवर। जेवर को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों की बदहाल स्थिति जल्द दूर होगी। दैनिक जागरण के अभियान के बाद जेवर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त मार्गों का कायाकल्प कराने का आग्रह किया है। परेशान हो चुके क्षेत्र के लोगों को मार्गों की मरम्मत से राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर को जोड़ने वाले हामिदपुर बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्गों पर गहरे गड्ढे, जल निकासी की व्यवस्था न होने से मार्ग पर जल जमाव और इससे हो रही लोगों को परेशानी को लेकर दैनिक जागरण ने समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारों को जगाने का प्रयास किया था। यह प्रयास रंग लाने लगे हैं।

    जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मार्ग की मरम्मत का आग्रह किया है। वर्षा में जेवर को पलवल और अलीगढ़ व जेवर से एयरपोर्ट को जाने वाले मार्ग पर गहरे गड्ढे हो चुके है। जिसमें रोजाना की दोपहिया,चार पहिया वाहन फंस जाते है। कई बार वाहनों के पलटने से उसमें सवार लोग चोटिल हो चुके हैं। जेवर से रामपुर बांगर मार्ग पर प्रज्ञान स्कूल के समीप सड़क पर जलभराव की वजह से लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं।

    इसका का संज्ञान लेते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को मार्गों की दयनीय स्थित से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि जेवर से अलीगढ़ पलवल मार्ग, एयरपोर्ट मार्ग का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। विभागीय अधिकारियों ने एस्टीमेट प्रेषित कर शासन से धनराशि स्वीकृति करने की मांग की थी।

    जिलाधिकारी व यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भी अवगत कराया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने विभागीय बैठक में मार्गों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner