Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर एयरपोर्ट के पास आसमान छू रहे जमीन के रेट, पितृ पक्ष में भी खूब हो रही रजिस्ट्री

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    जेवर में एयरपोर्ट के पास औद्योगिक क्षेत्र बढ़ने से जमीन की कीमतें बढ़ रही हैं जिसके कारण पितृ पक्ष में भी निवेशक रजिस्ट्री करा रहे हैं। सब रजिस्ट्रार ऑफिस में रोजाना 100-150 बैनामे हो रहे हैं जिससे कार्यालय का समय बढ़ रहा है। यमुना प्राधिकरण भी किसानों से जमीन खरीद रहा है जिससे रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ लगी है।

    Hero Image
    जेवर उप निबंधक कार्यालय पर लगी जमीन खरीददारों की भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, जेवर। पितृ पक्ष को लेकर पिछले कुछ समय से लोगों की धारणा में बदलाव धीरे-धीरे बदलाव आया है। लोग पितृ पक्ष के दौरान 15 दिन नया समान और जमीन की खरीद फरोख्त नहीं कराते थे।

    लेकिन जेवर में एयरपोर्ट के आसपास लगातार बढ़ते औद्योगिक क्षेत्र की वजह से यहां की जमीन के रेट आसमान छू रहे हैं। जिसकी वजह से जेवर व उसके आसपास के क्षेत्र में निवेशक पितृ पक्ष के दौरान भी रजिस्ट्री करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर सुबह से शाम तक रजिस्ट्री करने वालों की भीड़ लगी रहती है। तय समय में रजिस्ट्री पूरी न होने के चलते कार्यालय का एक से दो घंटे तक समय बढ़ाना पढ़ रहा है।

    उप निबंधक कार्यालय जेवर पर सात सितंबर से शुरू हुए पितृ पक्ष के दौरान संपत्ति खरीदने और बेचने वालों की संख्या में गिरावट की जगह वृद्धि दर्ज की गई है। जिसकी वजह से मासिक लक्ष्य को 10 दिन में ही पूरा कर लिया गया है।

    यमुना प्राधिकरण भी जेवर के आसपास के गांव की जमीनों को किसानों की आपसी सहमति से सेक्टरों के विकास के लिए रजिस्ट्री कराकर खरीद रहा है। ऐसे में निवेशकों के अलावा बड़ी संख्या में यमुना प्राधिकरण के लिए किसान रजिस्ट्री करने पहुंच रहे हैं।

    सुबह दस बजे से रजिस्ट्री कार्यालय पर लोगों की भीड़ लग जाती है शाम चार बजे तक दो काउंटरों पर रजिस्ट्री पूरी न होने के चलते प्रतिदनि एक से दो घंटे तक का समय भी बढ़वाना पढ़ रहा है। चार बजे की जगह जेवर उप निबंधक कार्यालय पर शाम छह बजे तक रजिस्ट्री की जा रही हैं।

    पितृ पक्ष के दौरान हुई रजिस्ट्री

    • आठ सितंबर- 36
    • दस सितंबर- 125
    • 11 सितंबर-  136
    • 12 सितंबर साइट न चलने के वजह से मात्र- 34
    • 15 सितंबर- 104
    • 16 सितंबर- 132
    • 17 सितंबर शाम चार बजे तक- 108