Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत चार गिरफ्तार

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 09:29 AM (IST)

    नोएडा फेज वन पुलिस ने एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की ...और पढ़ें

    Hero Image
    फेज वन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोर, प्रेस वार्ता करते डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। एनसीआर से एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी कर चुके अतरराज्यीय गिरोह का नोएडा फेज वन पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने सरगना समेत चार बदमाशों को सेक्टर छह से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों से चोरी की 26 बाइक व स्कूटी, एक आटो व चार चाकू बरामद किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में हो रही रहीं वाहन चोरी का संज्ञान लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंची। शातिर बदमाश भीड़भाड वाले स्थानों से वाहनों पर हाथ साफ करते थे।

    डुप्लीकेट चाबी से या लाक तोड़कर चोरी करते थे। कई बार वाहन स्टार्ट नहीं होता है तो उसको आटो में डालकर ले जाते थे। पुलिस चोरी के वाहनों को खरीदने वालों का पता करने में जुटी है।

    फेज वन थाना पुलिस क्षेत्र से वाहन चोरी की लेकर बदमाशों की पहचान और तलाश में जुटी थी। पुलिस ने गोपनीय सूचना और सर्विलांस की मदद से चार शातिरों को शुक्रवार को सेक्टर छह से दबोचा।

    बदमाशों की पहचान दिल्ली अशोक नगर के कुंदन उर्फ कुबेर, राहल, अमित व संकल्प कुमार शर्मा उर्फ गोलू उर्फ बचकांडु के रूप में हुई। संकल्प कुमार शर्मा मूल रूप से जौनपुर के उमरी गांव का रहने वाला है।

    डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि कुंदन उर्फ कुबेर गिरोह का सरगना है। सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। वह नोएडा समेत एनसीआर में भीड़भाड़ वाली जगहों के अलावा कॉलोनी, सोसायटी व कंपनी परिसर में खड़े वाहनों की रेकी करते थे। रेकी करने में चोरी के वाहन व ऑटो का प्रयोग करते थे।

    फिर मौका पाकर वाहन चोरी कर ले जाते थे। कई बार बाइक या स्कूटी स्टार्ट नही हो पाती तो उसको आटो के माध्यम से ठिकाने लगाते थे। सभी चोरी के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर छिपाया जाता था। ग्राहक मिलने पर वाहनों को सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था।

    इससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते थे। इससे ही अपना खर्चा चलाते थे। पुलिस चोरी के 26 वाहनों में से नोएडा समेत एनसीआर से चोरी 16 वाहनों की पहचान कर चुकी है।

    नाबालिग से अपराध कर रहा सरगना: एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि कुंदन 2012 से अपराध कर रहा है जब वह करीब 17 साल का था। उसने अपराध की शुरूआत दिल्ली से ही की थी। उस पर चोरी, लूट, डाका, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के 28 मुकदमे दर्ज हैं। उधर, राहुल पर 22, अमित पर 20 व संकल्प पर 18 मुकदमे दर्ज हैं।