Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा एयरपोर्ट तक जाना अब होगा आसान, इन दो एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का काम शुरू

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर के नजदीक इंटरचेंज का निर्माण शुरू हो गया है। एनएचएआई द्वारा चयनित कंपनी ने निर्माण स्थल पर चिह्निकरण का काम शुरू कर दिया है। 223 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह इंटरचेंज एक साल में पूरा होगा जिससे वाहनों की सीधी आवाजाही हो सकेगी और नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    ईपीई और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज के लिए नापजोख करते कर्मचारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर के नजदीक इंटरचेंज का निर्माण शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इंटरचेंज निर्माण के लिए चयनित एनसीआरईपी प्रा. लि. के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को निर्माण स्थल पर चिह्निकरण का काम शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल में इंटरचेंज का निर्माण पूरा होने का लक्ष्य है। इसके बनने से ईपीई और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही सीधे हो जाएगी। हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से नोएडा एयरपोर्ट तक यात्री ग्रेटर नोएडा के बीच से गुजरे बगैर पहुंच सकेंगे।इंटरचेंज के निर्माण में 223 करोड़ रुपये लागत आएगी। अभी दोनों एक्सप्रेस वे यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से दस किमी पर दूसरे को क्रास करते हुए गुजर रहे हैं।

    इंटरचेंज निर्माण के लिए 2019 में दिल्ली की देव एस कंपनी को ठेका दिया गया था। लेकिन जमीन को लेकर विवाद व लागत बढ़ाने को लेकर इंटरचेंज का निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। इसके बाद यीडा ने एनएचएआई से निर्माण कराने का फैसला किया था। एनएचएआई ने पिछले दिनों निर्माण कार्य के लिए एनसीआरईपी प्राइवेट लि. का चयन किया था।

    इंटरचेंज के निर्माण में तकरीबन एक साल का समय लगेगा। एयरपोर्ट के शुरू होने पर यात्री इंटरचेंज से होकर सीधे आ जा सकेंगे। इससे पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड की ओर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व आगरा मथुरा की ओर आने जाने वाले वाहनों को आवाजाही आसान होगी। साथ ही यीडा के सेक्टरों को भी कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी।