Yamuna Authority: नोएडा में अगले माह निकाला जाएगा आवासीय योजना का ड्रा, पढ़ें पूरा अपडेट
यमुना प्राधिकरण संस्थागत भूखंड योजना को ब्रोशर तैयार न होने के कारण लॉन्च नहीं कर पाया है जबकि इसकी घोषणा मई में ही कर दी गई थी। संस्थागत श्रेणी के भू ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण अभी तक संस्थागत भूखंड योजना लांच नहीं कर सका है। जबकि प्राधिकरण ने मई के अंतिम सप्ताह में योजना लॉन्च के लिए तारीख तय कर दी थी, लेकिन ब्रोशर तैयार न होने के कारण योजना लांच नहीं हो सकी। बोर्ड बैठक के बाद योजना लांच होने की संभावना है।
प्राधिकरण की विभिन्न श्रेणी की योजना चल रही हैं। इसमें उद्योग, फ्यूल स्टेशन, कामर्शियल भूखंड, ग्रुप हाउसिंग शामिल हैं, लेकिन चालू वित्त वर्ष में प्राधिकरण अभी संस्थागत श्रेणी में भूखंड योजना नहीं निकाल पाया है।
सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने संस्थागत श्रेणी में भूखंड योजना के लिए 21 मई से 23 मई तक की तारीख तय की थीं, लेकिन योजना के लिए ब्रोशर तैयार न हो पाने के कारण योजना लॉन्च नहीं हो पाई। जबकि संस्थागत श्रेणी में भूखंडों की मांग लगातार हो रही है। विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज आदि के लिए संस्थाएं यीडा से संपर्क कर रही हैं।
प्राधिकरण की योजना संस्थागत श्रेणी में विश्वविद्यालय, तकनीकी इंस्टीट्यूट, बारहवीं स्कूल, नर्सरी स्कूल, प्ले स्कूल, क्रैच आदि के लिए भूखंड योजना लाने की है। इसके अलावा प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क में भी भूखंड योजना निकालने की तैयारी कर रहा है।
यह योजना भी संस्थागत श्रेणी के साथ निकाली जाएगी। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि संस्थागत श्रेणी के लिए भूखंड योजना जल्द निकाली जाएगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में भी 55 भूखंड की योजना निकाली जाएगी ।
अगले माह होगा आवासीय योजना का ड्रा
यीडा की आवासीय योजना का ड्रा अगले माह निकाला जाएगा। दो सौ वर्गमीटर के 276 भूखंड की योजना में 54384 आवेदन प्राधिकरण को मिले थे। 11 मई को लाटरी के जरिये इन भूखंडों का आवंटन होगा।
योजना में 214 भूखंड सामान्य श्रेणी में हैं, जबकि 48 भूखंड किसान कोटे व 14 क्रियाशील उद्योगों के लिए आरक्षित हैं। प्राधिकरण आवेदनों की जांच के बाद आवेदकों के नाम की सूची जल्द अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर आपत्ति निस्तारण का मौका देगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।