सोशल मीडिया पर दिखाई शान तो खतरे में पड़ेगी जान, इंस्टा पर डाली पोस्ट देखकर बदमाश बना रहे अपहरण की साजिश
सोशल मीडिया पर दिखावा अपहरण का कारण बन रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखकर बदमाशों ने शशांक का अपहरण किया फिरौती में चार करोड़ मांगे। पुलिस ने शशांक को बचाया। पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें सोशल मीडिया के कारण अपहरण और हत्याएं हुई हैं। इंदिरापुरम में हनीट्रैप का मामला भी सामने आया जहां उद्यमी से रंगदारी मांगी गई।

अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा। डिजिटल युग में सोशल मीडिया तरक्की का अहम पैमाना बन चुकी है। समाज व खासकर युवाओं के बीच सोशल मीडिया स्टेट्स सिंबल बनकर फल-फूल रही है। लोग बिना कुछ सोचे समझे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स, फेसबुक समेत तमाम प्लेटफार्म पर अपनी शान-ओ-शौकत का महिमामंडन कर देते हैं।
हाई-प्रोफाइल दिखावा घातक साबित हो रहा है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टा पर डाली एक पोस्ट को देखकर आरोपितों ने गाजियाबाद के रहने वाले पत्थर व्यापारी के बेटे शशांक के अपहरण की साजिश रची थी। कुछ दिनों पहले शशांक ने अपने इंस्टाग्राम पर आफिस, आवास से लेकर कारोबार से जुड़ी वीडियो बनाकर साझा की थी।
शशांक की शान-ओ-शौकत देखकर रची अपहरण की साजिश
अपहरण के साजिशकर्ताओं में शामिल एक बदमाश निमय शर्मा दुकान पर अपने दोस्त को टायल खरीदवाने गया था। जहां पहली बार शशांक को आरोपित ने देखा था। इंस्टा पर शशांक की शान-ओ-शौकत को देखकर शशांक के अपहरण की साजिश रची। बदमाश अगस्त से रेकी कर शशांक के बारे में जानकारी जुटाते रहे।
बदमाशों के इशारे पर ही गुरुग्राम की एक युवती निशा उर्फ प्रीति ने दोस्ती गांठकर उसे प्यार के जाल में फंसाया । जब वह पूरी तरह झांसे में आ गया तब साजिश के तहत युवती ने घूमने के बहाने एक्सप्रेस-वे पर लेकर गई। जहां पीछा कर रहे बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर अपहरण कर लिया।
बदमाशों ने यह जानकारी भी जुटा ली थी कि शशांक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। ऐसे में फिरौती के रूप में बदमाशों ने चार करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन कमिश्नरेट पुलिस ने बदमाशों की इस योजना को विफल करते हुए शशांक को सकुशल बरामद कर लिया।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
केस एक : 29 फरवरी 2024 :
इंस्टा पर बेनेट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बीबीए के छात्र यश मित्तल के परिवार का प्रोफाइल पता चलने पर यश के साथी छात्रों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। आरोपितों ने छात्र के कारोबारी पिता को मोबाइल पर संदेश भेजकर छह करोड़ रुपये फिरौती की रकम के रूप में मांगी थी।
केस दो : 11 अप्रैल 2023 :
गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित देवला गांव की दो वर्षीय एक बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हत्यारोपित ने 10 लाख रुपये की फिरौती को लेकर बदमाश ने घटना को अंजाम दिया था।
केस तीन : पांच मई 2024 :
बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है। 15 साल के कुणाल का शव बुलंदशहर में एक नहर से बरामद हुआ था।
15 अक्टूबर 2011 :
नोएडा पुलिस ने एक व्यापारी के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए एक संगठित गिराेह का पर्दाफाश कर 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह की मुख्य सूत्रधार भी एक लड़की थी। व्यापारी कपिल गुप्ता के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने फिरौती में दी गई 4.25 करोड़ रुपये की रकम बरामद की थी।
कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी
इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सात मार्च को लोनी निवासी अनुज कसाना को गिरफ्तार कर एक उद्यमी को हनीट्रैप में फंसाकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि इंदिरापुरम निवासी उद्यमी को पहले एक युवती ने कई माह तक दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया।
इसके बाद उद्यमी के फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उद्यमी को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये मांगे गए। जब उद्यमी ने रुपये देने से इंकार किया तो आरोपितों ने उनके स्वजन को धमकाया।
उद्यमी के भाई और बेटे को बुलाकर आरोपितों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। परेशान होकर उद्यमी की पत्नी ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने चैट और सर्विलांस के आधार पर लोनी निवासी अनुज कसाना को सात मार्च को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।