Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रैंकिंग हासिल कराने की पहल शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी

    By Kundan TiwariEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 11:05 PM (IST)

    लोगों से अपील है कि जन स्वास्थ्य से संबंधित यदि कोई भी सुझाव व शिकायत हो तो 9717080605 पर फोन व वाट्सएप कर अवगत करा सकते है। सड़क पर यदि सीएंडडी वेस्ट पड़ा मिलता है तो हेल्प लाइन नंबर-18008919657 पर सूचना दे सकते हैं।

    Hero Image
    स्च्छता सर्वेक्षण-2023 में शहर को अव्वल स्थान दिलाने के लिए अधिकारियों ने कमर कसी।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में नोएडा इस बार गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रैंकिंग हासिल करने और वाटर प्लस के लिए बहुत मजबूती के साथ प्रतिभाग करेगा। जिससे शहर को देश में अव्वल स्थान दिलाया जा सके। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कमर कस ली है। लोगों से अपील है कि जन स्वास्थ्य से संबंधित यदि कोई भी सुझाव व शिकायत हो तो 9717080605 पर फोन व वाट्सएप कर अवगत करा सकते है। सड़क पर यदि सीएंडडी वेस्ट पड़ा मिलता है तो हेल्प लाइन नंबर-18008919657 पर सूचना दे सकते हैं। यह बात प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बृहस्पतिवार सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से बल्क वेस्ट जेनरेटर की भूमिका और दायित्व पर आयोजित कार्यशाला में अध्यक्षता की। लोगों से कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नोएडा प्रतिभाग कर रहा है, जिसमें वह अव्वल का खिताब हासिल करना चाहता है। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी अभी से जुट गए है, लेकिन इस सफलता को बिना जन सहयोग के हासिल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में शहर के प्रत्येक नागरिक को अपने अपने स्तर पर जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना होगा।

    कार्यशाला की शुरूआत नाटक मंचन से हुई। इसके बाद ओएसडी डा अविनाश त्रिपाठी ने बल्क वेस्ट जेनरेटर्स को उनके दायित्वों से अवगत कराया कि किसी तरह से अपने कचरे का निस्तारण करे। गीले एवं सूखे कूड़े में अलग-अलग कैसे सेग्रिगेट किया जाए। गीले कूड़े का निस्तारण कहां और कैसे करे।

    ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने डाग पालिसी से लोगों को अवगत कराया। कहा कि पेट मालिकों को एनएपीआर एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बाद पेट के गले में प्राधिकरण की ओर से दिया गया बार कोड युक्त कालर पहनाना होगा। इसके लिए सालाना 500 रुपये अप्रैल माह से देना होगा। पालिसी में सुधार के लिए और भी सुझाव मांगे गए है।

    जन स्वास्थ्य विभाग उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नोएडा प्राधिकरण का वर्क प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत शहर में सौ प्रतिशत कचरे का सेग्रिगेशन एवं निस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाया जाएगा। इसके अलावा शहर से प्रतिदिन निकलने वाला 300 मीट्रिक टन सीएंडडी वेस्ट को प्रोसेस करना है। इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग परियोजना अभियंता विजय कुमार रावल, आरके शर्मा, गौरव बंसल, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, नोफा अध्यक्ष राजीवा सिंह, सेक्टर-27 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव गर्ग समेत अन्य मौजूद रहे।