इंडस्ट्रियल प्लॉटों का आवंटन YEIDA के लिए क्यों बना चुनौती? 31 जुलाई को खत्म हो चुकी है योजना
यमुना प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड आवंटन योजना में देरी हो रही है। 31 जुलाई को योजना समाप्त होने के बाद भी नीलामी और साक्षात्कार की तारीख तय नहीं हो पाई है। भूखंडों की तुलना में अधिक आवेदन आने के कारण जांच और मूल्यांकन में समय लग रहा है। प्राधिकरण आवेदनों की जांच कर रहा है और जल्द ही आवंटन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के लिए औद्योगिक भूखंड का आवंटन चुनौती बन गया है। 31 जुलाई को समाप्त हुई योजना में भूखंडों के लिए नीलामी व साक्षात्कार की तिथि प्राधिकरण अभी तय नहीं कर पाया है। योजना में भूखंडों के सापेक्ष अधिक संख्या में मिले आवेदनों के कारण जांच और मूल्यांकन में काफी समय लग रहा है।
चालू वित्त वर्ष में आवंटन दरों में वृद्धि के बाद यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंड योजना निकाली थी। हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए औद्योगिक श्रेणी में प्राधिकरण ने पिछले साल के सापेक्ष मात्र पांच प्रतिशत की ही वृद्धि की थी।
आवंटन दर और एयरपोर्ट के आस पास औद्योगिक इकाई स्थापना की संभावनाओं को देखते हुए प्राधिकरण को भूखंड योजना में बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। योजना 31 जुलाई को समाप्त हुई थी।
इसमें आठ हजार वर्गमीटर तक के 37 भूखंडों के सापेक्ष 528 लोगों ने आवेदन किया है। जबकि आठ हजार वर्गमीटर से बड़े पांच भूखंडों के लिए 75 लोग व मिश्रित भूपयोग श्रेणी में 19 भूखंडों के लिए 30 लोगों ने आवेदन किया है।
25 दिन बीतने के बाद भी प्राधिकरण अभी तक भूखंडों की नीलामी और साक्षात्कार की तिथि तय नहीं कर पाया है। आवेदनों की जांच अभी भी चल रही है। आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों का नीलामी से आवंटन होगा। जबकि आठ हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंडों का वास्तुनिष्ठ मूल्यांकन के बाद साक्षात्कार से आवंटन होगा।
साक्षात्कार के लिए आवेदकों को न्यूनतम 65 अंक प्राप्त करना जरूरी है। यह मूल्यांकन उनके अनुभव, निवेश होने वाली पूंजी, रोजगार, समेत विभिन्न बिंदुओं पर निर्धारित अंकों के आधार पर होगा।
मूल्यांकन पूरा होने के बाद प्राधिकरण आवेदकों की सूची जारी करेगा। इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि औद्योगिक भूखंड योजना में मिले आवेदनों की जांच की जा रही है। इसके बाद आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।