Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, फर्जी स्टीकर लगा महंगी दर पर बेचने की थी योजना; एक्सपायर हो चुकी थी बीयर

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:36 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बीयर और नकली स्टीकर बरामद हुए। आरोपी सचिन कुमार वित्तीय वर्ष के अंत में बची हुई शराब को सस्ते में खरीदकर नकली स्टीकर लगाकर बेचता था। जब्त की गई बीयर एक्सपायर हो चुकी थी।

    Hero Image
    बिसरख पुलिस गिरफ्त में शराब के साथ तस्कर । सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर तीन के एक आवासीय मकान पर छापेमारी कर अवैध शराब के जखीरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 1911 बीयर की पेटी(45855 बोतल/कैन) 435 अंग्रेजी शराब के साथ 56 फर्जी स्टीकर बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की पहचान अयोध्या थाना इनायतनगर गांव मिल्कीपुर के सचिन कुमार के रूप में हुई है। आरोपित वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति में जो शराब व बीयर बिक्री नहीं हो पाई थी। शराब के ठेकों से सस्ते दामों में खरीदकर फर्जी स्टीकर लगाकर बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था।

    आबकारी विभाग को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन के सी-429 मकान में शराब के अवैध तरीके से भंडारण की सूचना मिली। आबकारी विभाग व बिसरख कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात आवासीय मकान में गोदाम पर छापेमारी कर तस्कर को दबोच लिया।

    एक्सपायर हो चुकी है बीयर

    छापेमारी में बीयर की 1911 पेटी मिली है। इन पेटियों में 45 हजार 855 बोतल व कैन है। जो एक्सपायर हो चुकी है। तस्कर फर्जी स्टीकर लगाकर शराब के साथ बीयर को ठिकाने लगा रहा था।

    सेक्टर तीन के आवासीय मकान में शराब के अवैध भंडारण के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने वित्तीय वर्ष समाप्ति के दौरान जो शराब व बीयर नहीं बिकी थी सस्ती दर पर खरीदी अब फर्जी स्टीकर लगा बेचने की फिराक में था। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

    -सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी