Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में 105 करोड़ की जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, कई कॉलोनियां ध्वस्त

    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Bulldozer Action) में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमों ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दादरी एसडीएम की टीम ने पर्थला खंजरपुर गांव के पास 105 करोड़ रुपये की अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। सदर तहसील में भी राजस्व टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण हटवाया।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    Bulldozer Action: अवैध निर्माण गिराते हुए जिला प्रशसन की टीम।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। (Bulldozer Action In Greater Noida): अवैध निर्माण के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमों ने राेस्टर के हिसाब से काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को दादरी एसडीएम अनुज नेहरा की टीम ने नोएडा के पर्थला खंजरपुर गांव के समीप अवैध निर्माण और कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम समाज की गाटा संख्या 153, 154 और 151 में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया 105 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर बाद शुरू हुई अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण अभियान के तहत मंगलवार को डूब क्षेत्र में करीब 12 हेक्टेयर जमीन पर बसी अवैध कालोनी में निर्माण को गिराया व अनुमानित 105 करोड़ रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

    वहीं, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 22 अगस्त को सदर तहसील में जैतपुर वैशपुर गांव के शिकायतकर्ता रोहित राखल, रमेश रावल, सुखपाल सिंह, और रघुराज की शिकायत पर मंगलवार को राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को हटवाया।