Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heatwave Alert: दोपहर 12 से 3 बजे तक न निकलें बाहर, नोएडा में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी

    भीषण गर्मी से बचाव के लिए डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। गर्मी के कारण चाइल्ड पीजीआई की ओपीडी में 20-25% मरीज बढ़ गए हैं जिनमें बुखार पेट दर्द और दस्त की शिकायतें हैं। यूपी सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    मंगलवार को नोएडा सेक्टर-63 में तेज धूप से इस तरह बचाव करती महिला। फोटो- सौरभ राय

    जागरण संवाददाता, नोएडा। लू को देखते हुए यूपी सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है। लोगाें का बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए खतरे से कम नहीं है। डॉक्टरों ने भी सुबह 11 से शाम पांच बजे के बीच बच्चों को घर से निकालने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों और बड़ों को हो रही बुखार, पेट दर्द और दस्त की परेशानी

    सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में फिजिशियन की ओपीडी में पेट दर्द, बुखार, सिर दर्द, टायफाइड और अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीज बढ़कर 300 के पार पहुंच रहे हैं। सेक्टर-30 के चाइल्ड पीजीआई में भी स्टेफ इंफेक्शन से ग्रस्त बच्चों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 जून तक मौसम का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है।

    चाइल्ड पीजीआई की ओपीडी में बढ़े 20 से 25 प्रतिशत मरीज

    चाइल्ड पीजीआई के चिकित्सक डॉ. भानु किरण ने बताया कि भीषण गर्मी में छोटे बच्चों का शरीर तापमान को सहन नहीं कर पाता है जिससे वह भी बच्चे माता-पिता को कुछ नहीं बता पाते। उन्हें पेट में दर्द, टायफाइड, दस्त, बुखार के साथ सुस्ती रहती है।

    चिंता की बात है कि भीषण गर्मी में बच्चों के अंदर गंदगी से शरीर में स्टेफ इंफेक्शन फैल जाता है। यह खून के जरिए फेफड़ों तक पहुंचने पर जानलेवा हो सकता है। सबसे बड़ी दिक्कत सांस और खांसी व बुखार की होती है। उनका कहना है कि अस्पताल में 15 से 20 मरीज स्टेफ इंंफेक्शन के भर्ती हैं जबकि ओपीडी में 20 से 25 प्रतिशत मरीज इस इंफेक्शन के आ रहे हैं।

    जिला अस्पताल के एमडी फिजिशियन डॉ. अनुराग सागर का कहना है कि ओपीडी में बुखार, दस्त और उलटी के मरीजों बढ़कर 250 से 320 तक आ रहे हैं। अधिकांश मरीज नियमित समय तक दवाई लेने से ठीक हो जाते हैं।

    अभी और झुलसाएगी चिलचिलाती धूप 

    मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि बुधवार से दिन के तापमान में कुछ कमी आएगी लेकिन गर्मी कम होने आसार नहीं है। 11 से 15 जून के बीच 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है।

    साथ ही एक सप्ताह तक हीटवेव चल सकती है। 15 जून के बाद 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी के असार भी बन रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियम मापा गया।