नोएडा की सोसायटी में बच्ची के सिर पर 25वीं मंजिल से गिरा पत्थर, 8 पर केस दर्ज; लापरवाही से हो रहा था काम
नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से 25वीं मंजिल से पत्थर गिरने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने एनबीसीसी के अधिकारियों निर्माण कंपनी के मालिक और एओए पदाधिकारियों समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है और अस्पताल में उसकी सर्जरी चल रही है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में लापरवाही से हो रहे निर्माण कार्य से बच्ची के सिर पर 25 वीं मंजिल से पत्थर का टुकडा गिर गया। बच्ची के सिर में गहरा घाव हुआ है। सिर में आठ टांके लगे हैं। गहरा घाव होने की वजह से अब बच्ची के सिर की सर्जरी हो रही है।
स्वजन की शिकायत पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एनबीसीसी अधिकारी, निर्माण कंपनी के मालिक, एओए पदाधिकारी समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्ची की सेक्टर-62 स्थित निजी अस्पताल में सर्जरी चल रही है।
आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी निवासी 12 वर्षीय अद्विका पाटनी टावर-ए के पिछले गेट से सुबह 10 बजे ट्यूशन के लिए बाहर निकलीं। टावर से बाहर निकलते ही उनके सिर पर पत्थर गिरा। सिर में गहरा घाव हो गया। सूचना स्वजन को मिली। नजदीकी अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे। सिर में आठ टांके लगाए गए।
अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। गहरा घाव होने की वजह से इलाज सफल नहीं हो सका। बच्ची को सेक्टर-62 स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। यहां अद्वविका की सर्जरी हो रही है। बच्ची के दादा सुनील कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया।
लापरवाही से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर पुलिस ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) के सीजीएम आदित्य पालीवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर सुशांत, निर्माण कर रही कंपनी के मालिक कपूर ओनर, मैनेजर मसूर अहमद, साइट इंजीनियर देवेंद्र कुमार उर्फ देव कुमार, एओए अध्यक्ष आदित्य वशिष्ठ और सचिव अजीत समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बिना बताए शुरू कर दिया मरम्मत कार्य
जून 2024 से कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी से अनुमति मिलने के बाद आम्रपाली की परियोजनाओं में मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य कर रही है। टावर-ए में 15 अगस्त की छुट्टी के बाद बिना बताए मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया।
मरम्मत कार्य से पहले ग्रीन नेट, चेतावनी बोर्ड, सेफ्टी नेट, नहीं लगाया गया। लोगों को सुरक्षा संबंधी जागरूता का कोई संदेश नहीं भेजा गया। जिस ओर मरम्मत कार्य हो रहा था उस रास्ते को भी बंद नहीं किया गया। लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
पहले हुए हादसे
- मार्च 2025 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निर्माणाधीन सोसायटी में 10 वर्षीय बच्चे के सिर पर राड गिरने से हुई थी मौत।
- मई 2025 : ग्रेटर नोएडा की मिग्सन अल्टिमो सोसायटी में ग्रिल गिरने से बुजुर्ग महिला और बच्चे की मौत।
- मई 2024 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पाम वैली सोसायटी में मार्केट में खडे कंपनी के एक्सपाेर्ट मैनेजर की ईंट गिरने से मौत।
काम से पूर्व एनबीसीसी और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कोई सूचना नहीं दी गई। एओए की ओर से निर्माण को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं है। मरम्मत की सूचना होती तो एक गेट को बंद कर एक से ही प्रवेश और निकास रहता है। कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनबीसीसी इस घटना के लिए जिम्मेदार है।
अजीत, एओए सचिव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।