नोएडा में निर्माणाधीन साइट पर गिरी ईंट, बच्ची घायल; आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज
नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में ट्यूशन से लौट रही 12 वर्षीय बच्ची के सिर पर ईंट गिरने से वह घायल हो गई। निर्माणाधीन साइट पर सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने एनबीसीसी के अधिकारियों कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और एओए सदस्यों समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में ट्यूशन से लौट रही 12 वर्ष की बच्ची के सिर पर ईंट गिरने से घायल हो गई। बच्ची के सिर में 10 टांके लगे हैं। घाव गहरा होने की वजह से बच्ची की अब सर्जरी की जा रही है।
निर्माणाधीन साइट पर बिना ग्रीन नेट, चेतावनी बोर्ड, सेफ्टी नेट के निर्माण कार्य चल रहा था। टावर के गेट को बंद नहीं किया गया। लोगों को सुरक्षा संबंधी कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए।
स्वजन की शिकायत पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एनबीसीसी के सीजीएम, प्रोजेक्ट मैनेजर, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक, मैनेजर, साइट इजीनियर समेत एओए अध्यक्ष और सचिव समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। बच्ची की सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में सर्जरी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।