35 हजार करोड़ के कर्जदार हैं गौतमबुद्ध नगर के लोग, 44 बैंकों की 659 विभिन्न शाखाओं से लिया लोन
गौतमबुद्ध नगर जिले में लोगों ने उद्योग शिक्षा कृषि और घर बनाने जैसे कार्यों के लिए 35195 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। एमएसएमई क्षेत्र में सबसे अधिक 30773 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया है। छात्रों ने शिक्षा के लिए 57.93 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। एचडीएफसी बैंक ऋण देने वाले बैंकों में शीर्ष पर है।
आशीष चौरसिया, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के लोगों ने उद्योग खोलने से लेकर शिक्षा, कृषि और घर बनाने के अलावा 35 हजार 195 करोड़ रुपये कर्ज ले रखा है। इसमें सबसे अधिक एमएसएमई के लिए लोगों ने 30 हजार 773 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है। जबकि सबसे कम सोशल इंफ्राट्रक्चर के लिए दो लाख 75 हजार रुपये का कर्ज लिया गया है। वहीं जिले के छात्रों ने 57.93 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।
खेती के लिए 778 करोड़ रुपये का कर्ज
गौतमबुद्ध नगर जिले को वैसे तो उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है, लेकिन यहां के भी लोग ऋण लेकर फसल उगाने से लेकर उद्यम खोलने और पढ़ाई करने के लिए किसी से पीछे नहीं हैं। लीड बैंक की वित्तीय वर्ष 2024-25 की फाइनल रिपोर्ट की हुई बैठक में आए आंकड़े बता रहे हैं।
बैठक के बाद लीड बैंक की जारी रिपोर्ट के आधार पर गौतमबुद्ध नगर जिला वासियों ने 35 हजार 195 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। जिले में किसानों ने कृषि के लिए अलग-अलग योजनाओं से तीन हजार 778 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।
इसी तरह से एमएसएमई उद्योग से 30 हजार 773 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। वहीं, छात्रों ने पढ़ाई करने के लिए 57.93 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। साथ ही जिले वासियों ने घरों को बनाने के लिए 374 करोड़ का ऋण लिया हुआ है। एक्सपोर्ट क्रेडिट से 18 करोड़ और रिनुअल एनर्जी के लिए 16 करोड़ और अन्य कामों के लिए 177 करोड़ का ऋण लिया हुआ है।
ऋण देने वाली शीर्ष दस बैंकों की सूची
बैंक का नाम धनराशि
एचडीएफसी बैंक 10751 करोड़
आईसीआइसीआई बैंक 6150 करोड़
एक्सिस बैंक 3421 करोड़
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2891 करोड़
यस बैंक 1885 करोड़
पंजाब नेशनल बैंक 991 करोड़
केनरा बैंक 743 करोड़
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 631 करोड़
बैंक ऑफ बड़ौदा 473 करोड़
सीएसबी लिमिटेड बैंक 278 करोड़
जिले में सबसे अधिक लोग उद्योग खोलने के लिए ऋण के लिए आवेदन कर रहे हैं, साथ ही घर बनाने और पढ़ाई के अलावा घर बनाने से लेकर अन्य कामों के लिए भी लोग सरकारी योजनाओं के तहत ऋण ले रहे हैं।
- राजेश सिंह कटारिया, लीड बैंक मैनेजर, गौतमबुद्ध नगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।