नोएडा के जेपी विशटाउन के बिल्डर ने जमा की 60 करोड़ की बैंक गारंटी, दो सप्ताह में देना होगा गंगाजल
जेपी विशटाउन के एक लाख से अधिक निवासियों को दो सप्ताह में गंगाजल मिलने की उम्मीद है। बिल्डर ने 60 करोड़ की बैंक गारंटी जमा की है जिसके बाद हाई कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण को जल्द आपूर्ति शुरू करने का आदेश दिया है। निवासियों ने पानी न मिलने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। प्राधिकरण का कहना है कि कनेक्शन मिलते ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। जेपी विशटाउन में रहने वाली एक लाख से अधिक की आबादी को दो सप्ताह में गंगाजल मिलेगा। बिल्डर की ओर से 60 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा कर दी है। हाई कोर्ट के आदेशानुसार नोएडा प्राधिकरण को अब बैंक गारंटी जमा होने के बाद दो सप्ताह के भीतर सभी प्रक्रिया पूरी कर पानी देना होगा।
बता दें सेक्टर 131, 133, 134 में बसी जेपी विशटाउन सोसायटी में एक लाख से अधिक की आबादी रहती है। एक दशक से यहां पर पानी की आपूर्ति प्राधिकरण की ओर से नहीं है। बोरवेल के जरिए प्रबंधन यहां पर पानी की आपूर्ति करता है। प्राधिकरण की ओर से पानी का कनेक्शन नहीं मिलने पर लोगों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की।
छह महीने में 22 सुनवाईं हुईं। हाई कोर्ट ने बिल्डर को 60 करोड़ की बैंक गारंटी प्राधिकरण में जमा करने और गारंटी मिलने के दो सप्ताह में पानी का कनेक्शन देने के लिए प्राधिकरण को आदेशित किया है। स्थानीय निवासियों की ओर से यह मामला हाई कोर्ट में पहुंचा था। लोगों को अब जल्द ही गंगाजल मिलने की आस जगी है।
दो सप्ताह में पानी नहीं मिलने पर हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना होने को लेकर लोगों ने फिर कोर्ट जाने की भी चेतावनी सीधे तौर पर प्राधिकरण को दी है। लोग लंबे समय से यहां पर स्वच्छ पानी मिलने की आस देख रहे थे। कोर्ट के आदेश के बाद लोगों को अब आस ही नहीं स्वच्छ पानी मिलने की पूरी उम्मीद है।
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक जल आरपी सिंह ने बताया कि कनेक्शन के लिए आवेदन मिलने के साथ पानी की आपूर्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विशटाउन के बाहरी क्षेत्र में आपूर्ति के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से विकसित है। सभी प्रक्रिया पूरी होते ही अगले दिन से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।