Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: गे डेटिंग एप से दोस्ती कर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 4 आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:34 AM (IST)

    नोएडा पुलिस ने गे डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो सेक्टर 11 के एक युवक को लूटने के आरोप में पकड़े गए हैं। पुलिस ने उनके पास से हथियार कारतूस चाकू और लूटे गए सामान बरामद किए हैं।

    Hero Image
    सेक्टर 24 थाना पुलिस की गिरफ्त में धोखाधड़ी के आरोपित। सौ. मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, नोएडा। गे डेटिंग एप से दोस्ती कर जाल में फंसाकर लूटने वाले एक गिरोह का सेक्टर 24 थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना 11वीं पास छात्र समेत चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। छात्र अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक साल से गिरोह चला रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा सेक्टर 11 के युवक को जाल में फंसाकर पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट ले जाने पर चारों पुलिस के हत्थे चढ़े। ठगों से तमंचा, कारतूस, दो चाकू, दो बाइक, चार फर्जी नंबर प्लेट, 3200 रुपये, चार मोबाइल बरामद हुए।

    मिलने बुलाकर युवक का बनाया आपत्तिजनक वीडियो

    मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना का रहने वाला युवक सेक्टर 11 में किराये पर रहता है। नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता है। उसकी जान पहचान पिछले महीने गे डेटिंग एप से कथित विशाल नाम के युवक से हुई थी।

    11 जुलाई की रात एक बजे विशाल कमरे पर मिलने आया था। उसके साथ तीन अन्य युवक भी थे। चारों ने मिलकर युवक की जबरन आपत्तिजनक वीडियो बनाई थी। डरा धमकाकर पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट ले गए थे। पीड़ित ने सेक्टर 24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

    डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर 24 थाना पुलिस ने घटना करने वाले चार आरोपितों को मंगलवार को सेक्टर 11 स्थित मदर डेयरी चौराहे से गिरफ्तार किया। चारों की पहचान नोएडा फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ जेजे कॉलोनी के अरबाज, उस्मान, सेक्टर चार के विशाल कुमार व सेक्टर पांच हरौला गांव के हिमांशु के रूप में हुई।

    पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का सरगना 11वीं कक्षा पास विशाल है जबकि अन्य साथी अनपढ़ हैं। विशाल ने ही तीनों साथियों को जोड़कर गिरोह बनाया था। सेक्टर 11 और सेक्टर 34 के दो युवक को भी लूटा था। इससे पहले भी वह 20 से ज्यादा युवकों को जाल में फंसाकर लूट कर चुके हैं। पीड़ित शिकार होने के बाद बदनामी के डर से शिकायत नहीं करते थे। गिरोह के सदस्य इसी बात का फायदा उठाते थे।

    पहले भी पकड़े जा चुके हैं गिरोह

    गौतमबुद्ध नगर में गे डेटिंग एप से दोस्ती कर जाल में फंसाने वाले गिरोह लगातार वारदात कर रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस गिरोह पर लगातार प्रहार कर रही है। पूर्व में फेज दो, फेज तीन, दादरी, सूरजपुर थाना पुलिस भी गिरोह और उनके सदस्यों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner