Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: दलित प्रेरणा स्थल के पास बना FOB हो सकता है शिफ्ट, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

    नोएडा सेक्टर-95 में दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी लूप तक सड़क को 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा जिससे यातायात सुगम होगा। एफओबी को बीओटी आधार पर पुनर्निर्माण किया जा सकता है।

    By Pravendra Singh Sikarwar Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    बाटलनेक की स्थिति को दूर करने के लिए दलित प्रेरणा स्थल के पास बना एफओबी हो सकता है शिफ्ट

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थलन के सामने सड़क चौड़ी करने के साथ यहां बने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को भी शिफ्ट किया जा सकता है। इसे थोड़ा आगे पीछे या इसकी सीढ़ियों की चौड़ाई को कम किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5.5 मीटर बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई

    दिल्ली की ओर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर महामाया फ्लाइओवर से डीएनडी लूप तक की रोड को 5.5 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इसकी चौड़ाई बढ़ने के साथ एफओबी के साथ एक बाटलनेक बन जाएगा। यानी पीछे जाम फ्री होगा, लेकिन यहां ट्रैफिक फिर फंसेगा। यहां बने एफओबी को आगे पीछे शिफ्ट किया जा सकता है। जिसे बीओटी बेस पर दोबारा भी बनाया जा सकता है।

    5 लाख वाहनों का होता है प्रतिदिन आवागमन

    कंपनी विज्ञापन राइट्स पर अपनी लागत निकाल सकता है। इसके लिए सात से आठ पेड़ों को भी शिफ्ट किया जाएगा। बता दें सेक्टर-95 में 600 मीटर लंबाई में बनी हुई एक मीटर रोड साइड पटरी और 1.4 मीटर चौड़ा छोटा फुटपाथ जैसा व रेलिंग के अलावा 3.1 मीटर चौड़ा पेव्ड टाइल सर्फेस को हटाकर कुल 5.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी। जिससे यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

    इस मार्ग से प्रतिदिन पांच लाख वाहनों का आवागमन होता है। 600 मीटर के लंबाई में करीब 100 पेड़ है। जिनको विस्थापित नहीं किया जाएगा। इनके लिए सेंट्रल वर्ज बना दी जाएगी। एफओबी के पास के सात से आठ पेड़ों को हटाया जाएगा। अगले माह से इसका कार्य भी शुरू होने का अनुमान है।