Delhi Fire: शॉर्ट-सर्किट से फ्लैट की बालकनी में लगी आग, 20 मिनट की मशक्कत के बाद पाया काबू
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida fire) के देव सांई स्पोर्ट्स होम सोसायटी में शॉर्ट सर्किट से एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। निवासियों और गार्डों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। सोसायटी के फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित देव सांई स्पोर्ट्स होम सोसायटी में बुधवार देर रात शार्ट सर्किट से एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। राहत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
निवासियों का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलते ही सोसायटी के निवासी और गार्ड सक्रिय हो गए। फ्लैट में मौजूद लोगों ने बाहर आकर जान बचाई।
सोसायटी में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
एफएसओ अजय कुमार ने बताया कि सूचना पर दमकल विभाग की एक गाड़ी भी मौके पर रवाना की थी, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।