Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ एक्शन, प्राधिकरण ने 1.30 लाख का लगाया जुर्माना

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर ज्यू-3 में सड़क किनारे कूड़ा फेंकने के मामले में डीएफएम फूड्स पर 1.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने शहर को स्वच्छ रखने में नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:48 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में कूड़ा डालने पर भारी जुर्माना। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर ज्यू-3 में सड़क किनारे कूड़ा फेंकने पर 1.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

    स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज सिंह अपनी टीम के साथ सेक्टर ज्यू-3 में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस बीच ज्यू-3 में सड़क किनारे कूड़े का ढेर मिला।

    टीम ने कूड़े में से पर्ची निकाली, जिसमें सेक्टर ईकोटेक-1 एक्सटेंशन स्थित डीएफएम फूड्स के नाम की पर्ची थी। इसका फोटो और वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई, जिससे पता चला कि डीएफएम फूड़्स की ओर से वहां कूड़ा फेंका जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएफएम फूड्स पर 1.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोबारा कूड़ा फेंकने पर और कड़ी कार्रवाई के चेतावनी दी गई है।

    एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा में गंदगी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से शहर को स्वच्छ बनाने में प्राधिकरण का सहयोग करने की अपील की है।