Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: पंचायत में किसानों ने भरी हुंकार, बातचीत के लिए आज प्राधिकरण की तरफ करेंगे कूच

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    नोएडा के सोरखा में लाठीचार्ज के विरोध में किसान संगठन लामबंद हैं। पंचायत में भारतीय किसान परिषद ने प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी। किसानों का आरोप है कि अवैध निर्माण के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। एडीसीपी के आश्वासन के बाद किसान वार्ता के लिए तैयार हुए। किसान भूमि अधिग्रहण की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    सौहरखा के बारात घर में पंचायत करते किसान। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान लाठीचार्ज व मुकदमा दर्ज होने के खिलाफ भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सैंकड़ों लोग सोमवार को वार्ता के लिए प्राधिकरण की ओर कूच करेंगे।

    नाराज किसानों ने रविवार को सोरखा बारातघर में पंचायत की। पुलिस प्रशासन ने पंचायत स्थल को छावनी में बदल दिया। दोपहर दो बजे तक किसानों को समझाने में पुलिस अधिकारी लगे रहे। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने चेतावनी दी कि प्राधिकरण में अधिकारियों संग वार्ता सफल नहीं हुई तो सैंकड़ों किसानों के साथ मुख्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठन ने सुबह 11 बजे सेक्टर-113 थाने पहुंचकर मांगे न मानने तक घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था। सूचना पर पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा एजेंसी सक्रिय हो गईं। किसानों की रणनीति जानकर उन्हें गांव में रोकने की योजना बनाई गई।

    सुबह दस बजे से बारातघर के पास थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, सेक्टर-20 थाना प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ला, पीएसी के जवान समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया। किसानाें ने बारातघर में ही पंचायत शुरू कर दी।

    अध्यक्षता भूलेराम यादव और संचालन जतन यादव ने किया। उन्होंने कहा कि गांव में कई खसरों की जमीन पर धार्मिक आयाेजन स्थल बन चुके हैं। अधिकारियों ने उनका नक्शा पास किया है। यदि नहीं, तो प्रतिष्ठान अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं। किसानों को मकान बनाने से रोका जाता है।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसानों को एकजुटता दिखानी होगी। दोपहर पौने दो बजे एडीसीपी सुमित शुक्ला ने किसानों को आश्वासन दिया कि सोमवार को प्राधिकरण में अधिकारियों संग वार्ता कराई जाएगी।

    रवि यादव ने कहा कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जो भूमि राजस्व अभिलेखों में काश्तकार के नाम दर्ज है। अधिकारी उस भूमि का अधिग्रहण क्यों नहीं करा लेते हैं। सिर्फ अतिक्रमण के बहाने किसानों को डराया जाता है। इस बीच जयवीर प्रधान, जयपाल मास्टर,उदल आर्य, रामनिवास यादव, मांगेराम, सोनू पहलवान, चेतन यादव, सुशील यादव, कौसिंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।