Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में उद्योगों को मिली नई उड़ान, 1.23 लाख उद्यम,10 लाख लोगों को रोजगार; महिलाएं भी चमकीं

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:06 PM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर जिले में उद्यमिता तेजी से बढ़ रही है। पिछले पांच वर्षों में 1.23 लाख से ज्यादा उद्यम पंजीकृत हुए हैं जिससे 10 लाख से अधिक रोजगार पैदा हु ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिले में उद्योगों को नई उड़ान, 1.23 लाख उद्यम,10 लाख को रोजगार, महिलाएं भी चमकीं

    रंजीत मिश्रा, ग्रेटर नोएडा। उद्यमिता के क्षेत्र में जिले ने खूब तरक्की की है। हर साल हजारों की संख्या में नए उद्यम स्थापित हुए। खास बात हैं कि उद्यम स्थापित करने की होड़ महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति आगे बढ़ कर दर्ज कराई है। जिससे लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से मिले आंकड़ों के मुताबिक,पिछले पांच वर्षों में उद्यमिता के क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर ने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है। पिछले पांच सालों में करीब 1.23 लाख से अधिक उद्यम जिले में पंजीकृत हुए हैं।

    इनमें करीब 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के मौके मिले। हर साल उद्यम पंजीकरण का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है। खास बात यह है कि 11 हजार से अधिक महिलाओं ने भी उद्यमिता की राह पकड़ी, जिसने सामाजिक-आर्थिक बदलाव की नई इबारत लिखी।

    नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण और यूपीसीडा की रणनीतिक योजनाओं और निवेशक-अनुकूल नीतियों ने इस विकास को गति दी है। औद्योगिक भूखंडों की नीलामी और फिनटेक सिटी जैसे नवाचारों ने निवेश को आकर्षित किया।

    इस तरह जिले में उद्यम ने भरी उड़ान

    साल उद्यम पंजीकरण महिला उद्यमी
    2020-21 14,694 1,183
    2021-22 16,769 1,565
    2022-23 21,723 1,679
    2023-24 30,823 2,281
    2024-25 39,472 4,586

    जिले को औद्योगिक और वित्तीय हब के रूप में स्थापित करना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। उद्यमियों को प्रोत्साहन और बुनियादी ढांचे की सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है, जिससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल रहा है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में महिलाओं ने खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प और तकनीकी स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में पहचान बनाई। - अनिल कुमार उपायुक्त उद्योग गौतमबुद्ध नगर