Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid: नोएडा में जेपी ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई, 12 हजार करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 15 ठिकानों पर छापेमारी

    Updated: Fri, 23 May 2025 02:10 PM (IST)

    नोएडा में ईडी ने जेपी ग्रुप के खिलाफ 12000 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। होमबायर्स और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी और फंड्स की हेराफेरी के आरोप में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में जेपी इंफ्राटेक और अन्य संबंधित कंपनियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह है। यह कार्रवाई घर खरीदारों के लिए उम्मीद की किरण है।

    Hero Image
    नोएडा में 12 हजार करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 15 ठिकानों पर छापेमारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में ईडी की टीम ने जेपी ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने यह कार्रवाई लगभग 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में की है। इसमें होमबायर्स और निवेशकों के साथ धोखा और फंड्स की हेराफेरी का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की टीम दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में स्थित जेपी इंफ्राटेक, जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड और उनसे जुड़ी अन्य कंपनियों जैसे गौरसंस, गुलशन, महागुन और सुरक्षा रियल्टी के 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

    ईडी को शक है कि बड़ी मात्रा में फंड्स को डायवर्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। यह कार्रवाई उन हजारों होमबायर्स के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है, जो सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner