Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग में बवाल, फ्लैट में पार्टी के समय जमकर चले लात-घूंसे; युवक के चेहरे पर लगे 11 टांके

    नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में जन्मदिन की पार्टी के दौरान नशे में धुत एक युवक ने दो लोगों को पीटा। एक युवक के चेहरे पर 11 टांके लगे जबकि दूसरे को रीढ़ की हड्डी में चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में हुई।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के फ्लैट में वारदात हुई है। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में सूरज निकलने तक चली जन्मदिन की पार्टी में नशे में धुत एक युवक ने दो युवकों को इस कदर पीटा कि एक युवक के चेहरे पर 11 टांके आए, जबकि दूसरे युवक के रीढ़ की हड्डी में चोट में आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने सेक्टर 126 थाने में आरोपित युवक के खिलाफ चोटिल करने व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली लक्ष्मी नगर का रहने वाला सार्थक शर्मा 14 अगस्त की शाम अपने दोस्तों के साथ सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग आया था।

    यहां पर 25 वें तल पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। 30वें तल पर आयुष सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। सार्थक के एक दोस्त निखिल का जानकार होने की वजह से आयुष भी वहां पहुंच गया। 15 अगस्त की सुबह छह बजे उनके दोस्त शिवम ने जूते को लेकर मजाक करने पर आयुष चिढ़ गया।

    उसने नशे में शिवम को पीटना शुरू कर दिया। बचाने के लिए आने पर आयुष ने सार्थक के चेहरे पर मुक्के मारकर चोट पहुंचाई। आंख के नीचे गहरी चोट लगने से सार्थक लहुलूहान हो गया। आरोपित धमकी देकर चला गया।

    अस्पताल में उपचार कराने पर सार्थक के चेहरे पर 11 टांके आए। थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।