Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा की सोसायटी में आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंची टीम, देर रात दो बजे तक चार घंटे चला हंगामा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:56 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी में आवारा कुत्तों को पकड़ने आई टीम का डॉग लवर्स ने विरोध किया। 17 अगस्त को एक बच्चे को कुत्ते ने काटा था जिसके बाद प्राधिकरण की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। सोशल मीडिया पर सूचना फैलने से बड़ी संख्या में डॉग लवर्स जमा हो गए और हंगामा किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी गतिरोध बना रहा।

    Hero Image
    लोटस पनाश सोसायटी के बाहर हंगामे के दौरान जमा भीड़। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी में आवारा कुत्तों को टीम पकड़ने पहुंची तो डाग लवर्स विरोध में उतर आए। सोसायटी के प्रवेश द्वार पर डॉग लवर्स की भीड़ जुट गई। रात 10 बजे शुरू हुआ हंगामा दो बजे तक चला। पुलिस ने मौके पर जाकर व्यवस्था संभाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पक्षों से बात की। टीम को अंदर भेजा। आवारा कुत्ते को नहीं पकड़ा जा सका। लोटस पनाश सोसायटी में 17 अगस्त को एक बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। नोएडा प्राधिकरण टीम से कुत्ते को पकड़ने के लिए शिकायत दी गई।

    मंगलवार रात करीब 10 बजे टीम कुत्ते को पकड़ने के लिए पहुंची। डाग लवर्स इसके विरोध में उतर आए। सोशल मीडिया पर सभी कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम आने की सूचना तेजी से वायरल हो गई।

    चंद मिनटों में सैकडों की संख्या में डॉग लवर्स बाहरी सोसायटी और सेक्टर से आकर गेट पर पहुंच गए। हंगामा हुआ। लोटस पनाश सोसायटी का प्रवेश द्वार हंगामे से बंद हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची। लोगों से बातचीत की।

    डॉग कैचर्स की टीम को सोसायटी के अंदर भेजा। करीब दो बजे तक अभियान चला, लेकिन कुत्ता पकड़ में नहीं आ सका। इस बीच डॉग लवर्स भी दो बजे तक सोसायटी के गेट पर डटे रहे।

    आक्रोशित कुत्ते को ही पकड़ने के लिए डॉग लवर्स ने सहमति दी। दो बजे तक सोसायटी के प्रवेश द्वार पर जमकर हंगामा हुआ। निवासियों ने बताया कि सोसायटी में आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। इस संबंध में प्राधिकरण से शिकायत की गई थी।