Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मिनट... और मौत से जीत गई जिंदगी, नोएडा पुलिस की सूझबूझ से फिर बची तीन जिंदगियां

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:03 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में एक चिकित्सक ने फेसबुक पर अपनी और बच्चों की फोटो पोस्ट कर आत्महत्या की घोषणा की। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने 10 मिनट के भीतर चिकित्सक के घर पहुंचकर उन्हें और उनके बच्चों को बचा लिया। पारिवारिक विवाद के कारण चिकित्सक अवसाद में थे और यह कदम उठाया।

    Hero Image
    बच्चों संग फंदे पर झूलने की तैयारी कर रहे चिकित्सक की पुलिस ने बचाई जान। पुलिस की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो फेस बुक पर पोस्ट हुआ। जो एक 50 वर्षीय चिकित्सक ने पोस्ट किया था। उसने अपनी व अपने दो बच्चों की फोटो लगाकर लिखा कि मैं अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर रहा हूं.... सभी को आखिरी प्रणाम मैसेज शुक्रवार शाम आठ बजकर 18 मिनट पर पोस्ट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस के हेड क्वाटर और इंटरनेट मीडिया सेल को जैसे ही मैसेज प्राप्त हुआ डीजीपी राजीव कृष्ण ने संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिए। जिस पर गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नरेट पुलिस ने महज 10 मिनट के अंतराल में चिकित्सक के घर पहुंचकर बच्चों संग चिकित्सक की जान बचा ली।

    कमिश्नरेट पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है। पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्राप्त कराई गई सूचना व पता सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का निकला। सूरजपुर के उप निरीक्षक पुलिस टीम के साथ 10 मिनट के अंतराल में चिकित्सक के घर पहुंच गए।

    पुलिस कर्मियों को वहां पर रस्सी मिली, जिसका प्रयोग करके चिकित्सक द्वारा फांसी लगाने की तैयारी की जा रही थी । चिकित्सक की काउंसलिंग के बाद पता चला कि उनका पत्नी से विवाद चल रहा है । पत्नी कुछ दिन पहले बच्चों को पति के पास छोड़कर अपने मायके चली गई थी।

    पारिवारिक विवाद के कारण चिकित्सक अवसाद में था। उसने बच्चों संग आत्महत्या करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया । सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पहुंच गए। चिकित्सक ने काउंसलिंग के बाद भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया।