Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: शिक्षा मंत्री से बोले निवासी, जॉब ओरिएंटेड कोर्स सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए

    नोएडा में उच्च शिक्षा केंद्र होने के बावजूद सरकारी कॉलेजों की कमी है। शहरवासियों ने उच्च शिक्षा मंत्री से सेक्टर-39 स्थित कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू करने और निजी कॉलेजों को गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी से मान्यता दिलाने की मांग की है। उन्होंने उद्योगों की मांग के अनुसार रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की है।

    By Kundan Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर 45 में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का स्वागत करते फोनरवा के पदाधिकारी। सौ. सदस्य

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा उच्च शिक्षा का हब है, लेकिन यहां पर सरकारी महाविद्यालयों की भारी कमी है। 50 वर्षो में नोएडा सेक्टर-39 में एक ही महाविद्यालय खोला जा सका है। इसमें भी पोस्ट ग्रेजुएशन में तमाम कोर्स आज तक शुरू तक नहीं हो सके, जबकि यहां की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक नगरी होने के नाते यहां पर जॉब ओरिएंटेड कोर्स को सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उद्योगों की मांग के आधार पर पढ़ाई हो, औद्योगिक इकाइयों में छह माह की अप्रेंटिसशिप का प्राविधान हो।

    इससे विद्यार्थियों पढ़ाई कर निकलते ही सीधे रोजगार प्राप्त हो सके। इससे बेरोजगारी पर अंकुश लग सकेगा। यह मांग शहरवासियों की ओर से फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के समक्ष रखी।

    उन्होंने यह भी कहा कि जिले में 60 से 65 निजी कॉलेजों का संचालन हो रहा है, लेकिन उनकी मान्यता गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी से नहीं है। इनकी मान्यता का प्राविधान गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से कराया जाए। इससे शहर के बाहर की दौड़ भाग भी बचेंगी।

    यही नहीं सेक्टर-39 में संचालित महाविद्यालय को 25 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसका अधिकांश हिस्सा आज भी खाली पड़ा है। इसको और विकसित करवाकर नए नए कोर्स संचालित कराए जाए। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी।

    वह दिल्ली व गाजियाबाद किसी कार्य से आए थे, आगरा जाते वक्त सेक्टर-45 स्थित योगेंद्र शर्मा के आवास पर मिलने पहुंचे थे। इस अवसर उनका स्वागत योगेंद्र शर्मा समेत त्रिलोक शर्मा, ताराचंद गौड़, विनोद शर्मा, लाटसहाब लोहिया, संजय चौहान, राजेश सिंह, मोहन शर्मा, अशोक मिश्रा, कोसिंद्र यादव, भूषण शर्मा ने किया। मंत्री के साथ प्रधानमंत्री की शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की।