Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी ब्वॉय की गला दबाकर हत्या, अलीगढ़ के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:55 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन क्षेत्र के हल्दौनी गांव में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई रवि ने अलीगढ़ के पांच लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है। सांकेतिक तस्वीर- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ई कोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के हल्दौनी गांव में एक डिलीवरी ब्वॉय की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला था। जबकि साथी मौके से फरार था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर हत्या का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद मृतक के भाई ने अलीगढ़ के पांच लोगों के खिलाफ रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है।

    अलीगढ़ के बिसारा निवासी रवि कुमार का आरोप है कि उसका छोटा भाई जितेंद्र कुमार उर्फ विनय उर्फ टीटू फ्लिपकार्ट में डिलीवरी का काम करता था। इसी कारण वो हल्दौनी गांव में उस्मान फार्म हाउस के पास गली नंबर एक में रह रहा था।

    उसने घटना से पहली रात में बात की थी। वो काफी डरा हुआ था। वो बार-बार धमकी की बात कर रहा था। पांच सितंबर की सुबह पांच बजे मकबुल अहमद का फोन आया और बताया कि जितेंद्र मरा हुआ पड़ा है। आरोप है कि गांव के ही धमेंद्र ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर रंजिश में गला दबाकर हत्या कर दी।

    वर्ष 2020 में भी उस पर जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा अलीगढ़ के थाना गभाना में दर्ज है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि शव कमरे में मिला था। एक और युवक वहां रहता था। तब हत्या का आरोप नहीं था। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।