नोएडा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल के साथ मारपीट मामले में 10 के खिलाफ केस दर्ज
दनकौर के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को चोर समझकर पीटा और उनकी कार तोड़ दी। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तीन महिलाओं को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल अमित शर्मा एक बीमार कामगार को अस्पताल से वापस ला रहे थे तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया।

संवाद सूत्र, दनकौर (नोएडा)। कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में चोर समझकर दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल से मारपीट करने और उसकी कार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में 10 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। घटना के बाद पुलिस बृहस्पतिवार को तीन महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अमित शर्मा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है। उनका आरोप है कि बुधवार की रात उनके पड़ोस में रहने वाली एक कामगार को सांप ने डस लिया था, जिसको इलाज कराने के बाद वह देर रात को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल से अपनी कार में सवार होकर घर को लौट रहे थे।
अच्छेजा बुजुर्ग गांव के नजदीक ग्रामीणों ने चोर समझकर उनकी कार पर पथराव कर दिया था। घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही पीड़ित और उसके भाई श्रीचंद के साथ मारपीट की गई थी घायल हेड कांस्टेबल अमित शर्मा की शिकायत पर अच्छेजा बुजुर्ग गांव निवासी फिरोज, तालिब, अल्ताफ, शकील, नसीर और पप्पू समेत 10 आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।